हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुई भगदड़ की वजह से पीलीभीत की एक महिला की जान गई*

पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान*

दिनांक 02 जुलाई 2024 को ग्राम फुलरई मुगलगढ़ी तहसील सिकन्दरामऊ जनपद हाथरस में भोले बाबा के संत्संग में हुई भगदड़ में जनपद की रामबेटी उर्फ वीरेन्द्र कुमारी पत्नी शिवकुमार सागर वर्तमान निवासी अयोध्यापुरम कालोनी निकट नेहरूपार्क शहर व जिला पीलीभीत की मृत्यु हो गयी है। मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय ज्ञाप दिनांक 03.07.2024 द्वारा उक्त दुर्घटना में मृतक रामबेटी के आश्रित/परिवार को 02 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश प्राप्त हैं। 

प्राप्त निर्देशों के क्रम जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह एवं मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह द्वारा मृतक के पति शिव कुमार सागर को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से रूपये 02 लाख चेक प्रदान कर परिवार की आर्थिक सहायता की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।