सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पीलीभीत लोकसभा के सह प्रभारी युसूफ क़ादरी के नेतृत्व में बरगद, पीपल,नीम का पौधारोपण किया जा रहा है।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट।

शहर विधानसभा के हर गांव में जाएंगे जनपद ही नहीं हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के हर गांव में PDA पेड़ लगाएंगे, युसूफ क़ादरी 

पीलीभीत, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के जन्मदिन पर 1 जुलाई  से 7 जुलाई तक वृक्षा रोपण साप्ताहिक अभियान में लगातार दूसरे दिन  ब्लाक ललौरी खेड़ा जतीपुर गांवों सहित आधा दर्जन गांव में लोगो में पौधे वितरण किये और  वृक्षा  रोपण में पीलीभीत लोकसभा के इन सह प्रभारी यूसुफ़ क़ादरी के नेतृत्व में गांव गांव  वृक्षारोपण किया गया। 

इस अवसर पर यूसुफ़ क़ादरी ने कहा शहर विधान सभा के हर गांव जाएंगे जनपद ही नही हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश के हर गाँव में 'PDAपेड' लगाएंगे। 'PDA पेड़' के रूप में हम 'बरगद और पीपल, नीम का पौधारोपण करेंगे। जो पर्यावरण के संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक न्याय के प्रतीक के रूप में सामाजिक समानता-समता की प्राणवायु हर दिन हमको देंगे।वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, आवश्यकता पेड़ की है, शाखाओं की नही। जब पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है।वो शाखाएँ अप्राकृतिक होती हैं जिनकी न तो जड़ों का पता होता है, और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है। इसीलिए आवश्यकता जमीन से जुड़े पेंड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं।


PDA पेड़ पौधारोपण के इस पर्यावरणिक-सामाजिक आंदोलन को हम प्रतिएक गाँव से शुरू करके, आगामी चरणों में राष्ट्रव्यापी आंदोलन बनाने का सफल प्रयास करेंगे

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष काशीराम सरोज ,  गयासुद्दीन, विक्रम गंगवार , उस्मान अल्वी, पंकज गंगवार, श्याम सुंदर वर्मा,खूबचंद गंगवार, इकरार अल्वी, जगदेव गंगवार, गजेंद्र गंगवार, विजय दर्जी,  गुलाम साबिर, तेजराम, सियाराम गंगवार , हरिराम, सहित पार्टी कार्यकर्त्ता मौजूद रहें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।