ग्राम सियाठेरी के सरकारी स्कूल में वृक्ष रोपण कार्यक्रम हुआ

Report By:Anita Devi 

 बहेड़ी  कल दिनांक 20/07/2024 को ग्राम सियाठेरी के सरकारी स्कूल में वृक्ष रोपण कार्यक्रम हुआ जिस में चीफ़ गेस्ट बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव श्री अता उर रहमान जी ने वृक्ष रोपण किया 

इस मौके पर श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व ये हमें ज़िंदा रहने के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन देते हैं जिस से हमारा जीवन और पर्यावरण सुरक्षित और संतुलित रहता है इसलिए हम सभी को भारी संख्या में पेड़ पौधे लगाना चाहिए सरकार को भी चाहिए कि पेड़ों का अंधा धुंध कटान रोका जाए तभी हमारा जीवन सुरक्षित रह पाएगा।



वृक्ष रोपण कार्यक्रम में बड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, सियाठेरी के प्रधान इसराइल मंसूरी, बी, डी, ओ श्री मनोज बरगोसिया, नायब तहसीलदार श्री शोभित चौधरी, कानूनगो सुरेश कुमार, ए , डी, ओ संजय दीक्षित, ग्राम सचिव प्रमोद कुमार,लेखपाल गौस मोहम्मद, पंचायत सहायक मोहित कुमार, मोहमद शोएब मंसूरी, नफीस अहमद मंसूरी आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।