फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत ने नालों की साफ सफाई कराने के लिए खरीदी जेसीबी मशीन,

रिपोर्ट -डॉक्टर मुदित सिंह

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी _ नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई ने कस्बे की साफ सफाई और अवैध अतिक्रमण हटाने हेतु जेसीबी मशीन खरीदी।  जानकारी के अनुसार कस्बे में नालियों में बेशुमार गंदगी भरी होने एवं नालें चोक होने और ओवरफ्लो के कारण बरसात के दिनों में सड़कों और घरों में नालियों का गंदा पानी घुसने एवं बेशुमार गंदगी के ढेर हटाने


और बड़े नालौं एवं नालियों की सफाई करने और अतिक्रमण हटाने के लिए चेयरमैन इमराना बेगम ने नई जेसीबी मशीन खरीदी है। जिसका आज चेयरमैन इमराना बेगम और उनके पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, ईओ अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने विधि विधान से पूजा अर्चना कराकर नारियल फोड़ कर जेसीबी मशीन का पूजन किया। उसके बाद नगर पंचायत स्टाफ एवं सफाई कर्मचारियों को मिठाई वितरण कराई गई। चेयरमैन इमराना बेगम और अधिशासी अधिकारी शिवलाल राम ने बताया कि कस्बे में साफ सफाई एवं नाली और बड़े नालों की सफाई करने एवं बड़े नालों का निर्माण करने के लिए उसकी खुदाई एवं अतिक्रमण हटाने के लिए के लिए नई जेसीबी मशीन खरीदी गई है। और बताया कि कस्बे में अधिकतर ज्यादा गहरी नाली होने के कारण सफाई कर्मचारी ठीक से सफाई नहीं कर पा रहे थे। और आए दिन नालों में गंदगी भरी होने की शिकायतें मिल रही थी, इसी को देखते हुए नई जेसीबी मशीन खरीदी गई है, जिससे कस्बे के

सभी वार्डो की नालियों और बड़े नालों की ठीक से साफ सफाई हो सके। और कस्बे में जगह-जगह कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, उसे भी शासन के आदेश अनुसार जेसीबी मशीन द्वारा  हटाया जाएगा। इस दौरान चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद कल्लू भाई, जेई सरोज कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी, वरिष्ठ लिपिक बेला देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर सुरेश सिंह, दिनेश सिंह, जगदीश प्रसाद शर्मा, जयप्रकाश, सभासद प्रदीप गुप्ता,  शराफत हुसैन, मोहम्मद तसलीम उर्फ टिंकू भाई, डॉ मोइन उद्दीन, अबोध सिंह, मोनू ठाकुर, जाकिर हुसैन आदि सभासद और नगर पंचायत स्टाफ लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।