पीलीभीत ए आरटीओ वीरेंद्र सिंह ने ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया*

पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान*

पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा ओवरलोडिंग संचालन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहनों की क्षमता के अनुसार वाहन में लदे माल का मिलान किया गया, जिसमें पांच वाहने क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते मिली। इन वाहनों में से तीन वाहनों में रेता, बजरी गिट्टी इत्यादि का परिवहन हो रहा था, मोटर वाहन अधिनियम के अनुसार ओवरलोडिंग के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए इन पांचो वाहनों को सीज कर दिया गया। दो वाहन ललौरीखेड़ा पुलिस चैकी तथा तीन वाहन पूरनपुर चीनी मिल पुलिस चैकी में निरुद्ध किए गए। इन वाहनों से क्रमशः 77 हजार, 82 हजार, 84 हजार, 42 हजार एवं 42 हजार प्रशमन शुल्क आरोपित किया गया। उक्त कार्यवाही के अतिरिक्त स्कूली वाहनों की चेकिंग का भी अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान गोल्डन फ्लावर स्कूल पुरनपुर की तीन स्कूल बस बिना फिटनेस संचालित होते पाई गई जिस पर तीनों वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई तथा स्कूल प्रबंधन को वाहनों की फिटनेस करने हेतु नोटिस जारी किये गये। 

एआरटीओ ने बताया कि जनपद में दिनांक 8 जुलाई से 22 जुलाई तक स्कूली वाहनों की फिटनेस का विशेष चेकिंग अभियान तथा फिटनेस कैंप चलाया जाएगा सभी स्कूलों को सूचित कर दिया गया है कि उक्त अभियान के अंतर्गत अपनी वाहनें मानक अनुरूप कर ली जाए। ओवरलोडिंग के विरुद्ध की गई प्रवर्तन कार्यवाही में 2.27 लाख प्रसमन शुल्क की वसूली सुनिश्चित की गई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।