अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधी से बहेड़ी बार भवन की ऊपरी मंजिल का निर्माण कराया
Report BY:Anita Devi
बहेड़ी विधायक व प्रदे, श महासचिव
अता उर रहमान ने अपनी विधायक निधी से बहेड़ी बार भवन की ऊपरी मंजिल का निर्माण कराया है उसी के उद्घाटन और माननीय मंत्री जी के स्वागत व सम्मान के लिए सम्मानित अधिवक्ता साथियों ने श्री अता उर रहमान जी को आमंत्रित किया समरोह में मौजुद सभी सम्मानित अधिवक्ताओं ने माननीय मंत्री जी को स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर कर स्वागत और सम्मान किया
स्वागत समारोह में अधिवक्ता समाज को संबोधित करते हुए श्री अता उर रहमान जी ने कहा कि आप आम आदमी के हक की लड़ाई हर जगह लड़ते हैं चाहे वो तहसील हो थाना हो या अदालत हो यहां मौजुद अधिवक्ता साथियों से मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी दुनिया भर के सताए हुए आम जन मानस के हक की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ते रहेंगे
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्षा एडवोकेट शकील अहमद गुरु संचालन कर रहे एडवोकेट सूरज पाल गंगवार, बार एसोसिएशन एल्डर कमेटी के चियर मैन एडवोकेट भूप कुमार गुप्ता,एडवोकेट ठाकुर रन सिंह, एडवोकेट पाती राम गंगवार, एडवोकेट चैन पाल गंगवार, एडवोकेट रामस्वरूप गंगवार, एडवोकेट रामेंद्र कश्यप, एडवोकेट राजेश सक्सेना, एडवोकेट वीरेंद्र सक्सेना, एडवोकेट देवेंद्र कुमार पटेल, एडवोकेट मनोहर लाल गौतम, एडवोकेट सूरजपाल सागर, एडवोकेट राजेंद्र
कुमार, एडवोकेट तेजपाल गंगवार, एडवोकेट कृष्ण अवतार शर्मा, एडवोकेट पी , एल गौतम, एडवोकेट ललित कुमार शर्मा, एडवोकेट लईक अहमद, एडवोकेट अख्तर हुसैन,एडवोकेट शादाब खां, एडवोकेट मुजस्सिम खां, एडवोकेट परवेज़ अहमद, एडवोकेट मोहम्मद नासिर, एडवोकेट तफसीर अहमद, एडवोकेट साबिर राजा, एडवोकेट मोहम्मद दीन,
विधानसभा अध्यक्षा नासिर रजा खां, नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, जोन प्रभारी अख्लाक अहमद नेता जी, जिला पंचायत सदस्य ब्रह्म स्वरूप सागर , राजू मौर्य, विवेक गंगवार, असलम खां, इक़बाल टायर वाले नगर मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी आदि मौजुद रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952