सीपीआईएम मुस्तफाबाद की समस्याओं को लेकर बहुत जल्द छेड़ने जा रही है आंदोलन -निसार मलिक
उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीपीआईएम पार्टी मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर बहुत जल्द एक आंदोलन छेडने वाली है। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं है, पानी की निकासी, सड़कों में गड्ढे, इलाके में अच्छे स्कूल और पार्क जैसी समस्याएं मौजूद है। इन सब समस्याओं को लेकर सीपीआईएम पार्टी बहुत
चिंतित है, सीपीआईएम के कार्यकर्ता निसार मलिक ने बेताब समाचार से बातचीत करते हुए बताया कि 2020 में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने दंगों के दंश को झेला है और आज भी दंगा पीड़ित उससे पूरी तरह उभर नहीं पाए हैं। दूसरी और मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के विधायक और कांग्रेस व भाजपा के निगम पार्षद होने के बावजूद यह क्षेत्र विकास के लिए तरसता रहा है। आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित मुस्तफाबाद क्षेत्र के लोग अपने जनप्रतिनिधियों से टकटकी लगाए खड़े हैं कि कब वह विकास की ओर ध्यान देंगे। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक और निगम पार्षद अपनी जिम्मेदारियां का सही निर्वहन नहीं कर रहे हैं। वैसे तो बताने के लिए बहुत सारी चीज ऐसी हैं मगर आपसे बताया जाए तो आपको आश्चर्य होगा क्योंकि इलाके के अंदर बहुत सारे ऐसे कार्य हो रहे हैं जिन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952