पीलीभीत प्रेस क्लब ने जिला पंचायत सभागार में की मीटिंग*

 पीलीभीत संवाददाता शाहिद खान*

पीलीभीत।मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में प्रेस क्लब पीलीभीत की  एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई  बैठक में 15 अगस्त को होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई । इसके साथ ही जो सदस्य वर्तमान समय में मीडिया लाइन में सक्रिय नहीं है उनकी सदस्यता सर्वसमिति से समाप्त कर दी


गई। प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष केशव अग्रवाल की अध्यक्षता में सर्वसमिति से बैभब शुक्ला को उपाध्यक्ष ,अमित अल्प को मंत्री चुना गया। इसी के साथ ही संगठन के विस्तार के लिए तहसील स्तर पर पत्रकारिता कर रहे पत्रकारों को संगठन से जोड़ने के लिए चर्चा की गई। जबकि आगे होने वाली प्रेस क्लब की मीटिंग की जिम्मेदारी कार्य बाहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सैयद परवेज़ और साकेत सक्सेना को सौपी गई है।महामंत्री तारिक कुरैशी ने कहा कि संगठन चलाने के लिए एक जुट होने की आवश्यकता है वही इसी के साथी सुमित प्रकरण को भी लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई जिसमें प्रेस क्लब के पदाधिकारी ने अपने विभिन्न मुद्दे रखे गए। इस मीटिंग के दौरान प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष केशव अग्रवाल, जिला महामंत्री तारिक़ कुरैशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सय्यद परवेज, जिला उपाध्यक्ष वैभव शुक्ला, जिला मंत्री अमित अल्प, डॉ नीलेश कटियार, गिरजा शंकर त्रिवेदी, प्रेस क्लब संरक्षक संदीप सिंह,वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र मिश्रा,सत्येंद्र  गंगवार, सुनील यादव, आरबी सिंह,रितेश बाजपेई उर्फ़ मुन्नू, सुमित सक्सेना शुभम मिश्रा, अदनान खान, जावेद शेख, विकास दीक्षित, प्रियांशु सक्सेना, शाहिद खान,कुलदीप कल्प,प्रांजल गुप्ता, सहित काफी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*