मतगणना के दिन मुस्तैदी से रहे मतगणना एजेंट काउंटिंग पूरी होने तक किसी तरह की लापरवाही ना बरतें:जगदेव सिंह जग्गा*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज कार्यकर्ताओ को जारी किये बयान मे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की "सभी कार्यकर्ता ध्यान देंगे एग्जिट पोल में बढ़त दिखाकर आपके मनोबल को कमजोर किया जा रहा है आप हताश न हो जनता ने आपको ही चुना है ग्राउंड लेवल के सर्वे में इंडिया गठबंधन आगे है बिना हताशा के आप एक्टिव होकर एक-एक वोटिंग पर काउंटिंग में विशेष ध्यान दीजिए प्रशासन के दबाव में यह पोल को सही करना चाहेंगे लोकतंत्र में जनता जनार्दन हीं मालिक होता है अतः अभी मतगणना तक आप ही मालिक है ज्यादा से ज्यादा लोग मतगणना स्थल पर उपस्थित रहे जिससे प्रशासन  हेरा फेरी करने पर एक बार सोचे जनता  यहां निर्णय ले लेगी तो क्या होगा.....

लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए नेता को नहीं जनता को आगे आना होगा आप सभी एजेंट अपने मतगणना टेबिल  पर और कार्यकर्ता मतगणना स्थल पर काउंटिंग के दिन किसी भी प्रकार की कोताही नही बरतेंगे तथा एक सच्चे कार्यकर्ता होने का सबूत देते हुए मतगणना पूरी होने तक एव जीत का प्रमाण मिलने तक उपस्तिथ रहेंगे"

उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता इस बात की सूचना पदाधिकारीयों से पहुँचाने को कहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।