विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एस एन इंटर कॉलेज में एक गोष्टी का आयोजन किया गया*
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट*
एस एन इंटर कॉलेज पीलीभीत में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से सम्बन्धित एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य अतिथि पर्यावरण चिन्तक एवं लेक्चरर टी एच खान साहब रहे।
टी एच खान साहब ने छात्र/छात्राओं को पौधारोपण से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर हम भूमि में पौधारोपण कर रहे हैं तो किस प्रकार से करना चाहिए और अगर गमले में पौधारोपण कर रहे हैं तो उसकी मिट्टी किस प्रकार से तैयार करनी चाहिए, उन्होंने प्रैक्टिकल करके एवं प्रदर्शन विधि द्वारा बताया कि कम्पोज मिट्टी को किस प्रकार से तैयार किया जाए जिससे कि वो पौधे के लिए पोषक तत्वों से परिपूर्ण हो और उसमें पौधा भली भांति जीवित रह सके और उन्होंने कहा कि पौधा रोपण एवं उसके संरक्षण की जिम्मेदारी गवर्नमेंट की नहीं है बल्कि ये मानव जाति का नैतिक कर्तव्य है कि पेड़ पौधों की रक्षा स्वयं करें और उसको जीवित रखने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।पौधारोपण के बाद हम समझते हैं कि हमारी जिम्मेदारी अब खत्म हो गई ऐसा नहीं है बल्कि पौधे को प्रतिदिन पानी देना और उसकी देखभाल करना भी हमारा कर्तव्य है। गोष्ठी में लगभग 50 छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।
इस अवसर पर इको क्लब के प्रभारी बिलाल हसन खां, तारिक मकबूल एवं यासीन अहमद खां आदि प्रवक्ता गण उपस्थित रहे एवं अब्दुल अलीम खां, शिव कुमार, शफीक उद्दीन, दिनेश चंद्र ने सहयोग प्रदान किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952