पत्रकारिता दिवस पर ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार ने अनेक विभूतियों को किया सम्मानित

पत्रकारिता की चुनौतियों का सामना करने के साथ साथ अपने हकों के लिए संघर्ष करना होगा : शमशाद अली मसूदी

वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने उठाई पत्रकार सुरक्षा, पेंशन और सुविधाओं की मांग

नई दिल्ली (अनवार अहमद नूर) पत्रकारिता दिवस पर ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार ने पत्रकार सम्मान समारोह और विचार संगोष्ठी व अवार्ड वितरण का आयोजन किया l ये आयोजन दिल्ली के ग़ालिब इंस्टिट्यूट (एवान ए ग़ालिब ) नई दिल्ली में किया गया l समारोह मे अतिथि के रूप मे दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमेन ज़ाकिर खान, आँचल


चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ संजीव शील, मुबीटेक कम्पनी सी ओ जितेंदर शर्मा, वेब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के सम्पादक सईद अहमद, पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सफदरजंग अस्पताल डॉ सैय्यद अहमद खान, बृजपुरी वार्ड से निगम पार्षद नाजिया पति जावेद चौधरी, एसडीपीआई  के दिल्ली प्रदेश के सचिव एच एम हाशिम मलिक, अमन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी नाजिऱ, आँरेकल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर फहीम अहमद, ज़ैद न्यूज़ की सम्पादक कमर जहाँ, आप नेता इरफ़ान सैफी, ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलशाद अली, सर सय्यद एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट आफताब फाजिल ने शिरकत की l प्रोग्राम की अध्यक्षता शेख मसूदी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेख अल्ताफ मसूदी व संचालन मीडिया काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना अब्दुल रशीद व मीडिया पंच के सम्पादक अनवार अहमद नूर ने संयुक्त रूप से किया l 

सम्मान समारोह मे इस साल में समाज और पत्रकारिता मे बेहतर काम करने वाले 20 पत्रकारों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।आये हुए मेहमानों और पत्रकारों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से की गई l प्रोग्राम व ऑल पत्रकार एसोसिएशन यमुनापार के संयोजक शमशाद अली मसूदी ने कहा कि मौजूदा दिल्ली और केंद्र सरकार ने हमारी तमाम सुविधाएं छीन ली है l  उन्होंने कहा कि  डीटीसी से पत्रकार सीट और अस्पताल से पत्रकार खिड़की आदि जैसी कई सुविधाएं सरकार ने छीन लीं l इसी तरह केंद्र सरकार ने बहुत सारी सुविधाएं भी छीन ली हैं।

अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चैयरमेन ज़ाकिर खान ने कहा कि आप कि सभी मांगो को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास रखूंगा l और कोशिश करुँगा कि आप कि सभी मांगे पूरी हों।

सम्मान समारोह के दौरान सईद अहमद ने कहा कि हमें मांगो के लेकर सचेत रहना चाहिए l उन्होंने कहा कि अपनी ज़िम्मेदारी तो ईमानदारी से निभाते है लेकिन अपने हकों की लड़ाई नहीं लड़ते। हम सब को सरकार का हिस्सा बनना है। अपनी मांगो को सरकार से मनवाना होगा। डॉ संजीव शील ने कहा कि कोई भी पत्रकार अपने आप को कमज़ोर नहीं समझें, हर पत्रकार अपने आप में एक ताकत हैं। 

एच एम हाशिम मलिक ने कहा कि जो ईमानदारी से समाज के लिए पत्रकारिता करते हैं। उनका समाज मे अपना अलग स्थान होता है l डॉ सैय्यद अहमद खान ने कहा कि पत्रकारिता एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ एक व्यक्ति समाज के लिए काम कर सकता है। आम आदमी की भी पत्रकार सरकार से भी लड़कर उसकी मदद कर सकता है l जितेंद्र शर्मा ने कहा कि मुबीटेक ऐप पूरी तरह भारत का है l इस ऐप के जरिये आप पैसे का लेनदेन करने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं l उन्होंने कहा कि पत्रकारों की मदद के लिए हमेशा  तैयार हूँ l जावेद चौधरी ने कहा कि आज पत्रकारों का दिन है आजके हम सब लोग को पत्रकारों कि बात सुन्नी चाहिए और उनके हको कि लड़ाई मे हम साथ दें l आमिर उर्फ़ राजा नेता भाजपा ने कहा कि आप सब पत्रकारों कि मांगो को केंद्र सरकार मे रखूँगा।

अल्ताफ मसूदी ने लोगो का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि पत्रकार ही वो इंसान है जो बिना किसी लोभ लालच के समाज के लिए काम कर्ता है l 

प्रोग्राम को सफल बनाने मे जावेद आलम, मौलाना अब्दुल रशीद, रानी खान का अहम रोल रहा l इस मोके पर आमिर रिज़वी, जैद न्यूज़ की संपादक कमर जहाँ, एस ए बेताब, डॉ नसरुद्दीन गौरी, मेरठ से मोहम्मद इरशाद  व उनकी टीम, गंगोह सहारनपुर से रागिब राणा और सरफराज़, शाहिद खान, मो युसूफ, साजिद जमाल, शुभम तोमर, इसराक सागर, गुलजार अहमद, शाहनवाज़, गुलफाम अल्वी, मो सालिम इदरीसी, नफीस सलमानी, अब्बास अली, मो नसीम,इरफ़ान सैफी, अलमाश फातिमा, मक़सूद रही,अरसलान, सलमान आदि मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।