आशु की 57 बॉल में 110 रन की शानदार पारी से जीता मेहताब 11
सरधना (मेरठ) मोंट फोर्ट प्रीमियर लीग मैच (MPL) के पहले सीजन में ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाएं निखरकर सामने आ रही है। संत चालर्स इंटर कालेज मैदान में खेले गये मैच में महताब इलेवन की और से खेलते हुए आशू ने 57 बाल में 110 रन की शानदार पारी खेलकर क्रिकेट प्रेमियों का मन मोह लिया। आशू ने अपनी शानदार पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाये।महताब इलेवन ने 20ओवर के मैच में पहले खेलते हुऐ 192 रन बनाये । जिसके जवाब में सरधना स्ट्राइकर्स ने खेलते हुऐ केवल 152 रन ही बन सकी। सरधना स्ट्राइकर्स की ओर से सर्वाधिक स्कोर सुफियान का रहा। जिसने 36 रन बनाये। इस तरह महताब इलेवन ने यह मैच 35 रन से जीत लिया। महताब इलेवन के नोनीत ने 4 और तल्हा ने 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच आशु को मिला। सरधना सहाइकर्स की ओर से सचिन तालियान ने दो और अरबाज ने एक विकेट लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952