ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के सम्मान समारोह में पत्रकार हुए सम्मानित और पत्रकार सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन के लिए हुए प्रस्ताव पारित
मुख्य अतिथि आज़ाद अली और रश्मि चौधरी ने की पत्रकारों को सुविधाएं दिए जाने की मांग।
लक्सर (हरिद्वार)(उत्तराखंड)(अनवार अहमद नूर)देवभूमि उत्तराखंड में ज़िला हरिद्वार के लक्सर में संगम पैलेस में आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन का पत्रकार सम्मान महासम्मेलन अपनी ऐतिहासिकता के साथ सम्पन्न हुआ।
इसमें सभी मुख्य अतिथियों और पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारों के हितों के लिए प्रस्ताव पारित किए गए। सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आए पत्रकारों ने भाग लिया और पत्रकारिता की बात कही और सुनी।
मुख्य अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आज़ाद अली और भाजपा नेता रश्मि चौधरी मौजूद रहीं। उन्होंने अपने करकमलों से पत्रकारों को सम्मानित किया। पत्रकारों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। मंच संचालन पत्रकार सद्दाम अली ने किया। जबकि पत्रकारों के हितों और सुविधाएं प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने सर्वसम्मति से पारित कराए।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकार बंधुओं ने अपने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए अपने कार्यों को मेहनत और ईमानदारी से करने की बात कही और पीत पत्रकारिता तथा गोदी मीडिया के कलंक से बचने को कहा।वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने पत्रकारों की एकजुटता पर बल देते हुए आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन को और आगे बढ़ाने का आव्हान किया। पत्रकारों की चुनौतियों और चेतावनियों पर चर्चा की। उनके लिए स्वास्थ्य, यातायात, पेंशन और यूट्यूबर को पत्रकार मान्यता देने की बात कही। और ऐसे पांच प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित कराते हुए सरकारों से उन्हें लागू कराने की मांग रखी।
इस अवसर पर दर्जनों पत्रकारों और चैनलों के एंकरों ने अपने विचार रखे और लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को मजबूत बनाने की बात कही। ऐसे पत्रकार कार्यक्रम को करने के लिए अधिकांश पत्रकारों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली और सारी पत्रकार एकता एसोसिएशन टीम की प्रशंसा की।
इस अवसर पर बिहार के पश्चिम चम्पारण बेतिया से ज़िला अध्यक्ष तनवीर आलम,मीडिया प्रभारी आफताब रौशन एवं मो असलम ने भाग लिया तो अवनीश कुमार (ज़िला बिजनौर अध्यक्ष) अमन चौधरी आफताब आलम नफीस खान अनुज वर्मा याकूब अंसारी इमरान देशभक्त फैजान कविता सैनी श्याम सुंदर मनोज वर्मा सुंदर गोपाल विकास लता शर्मा बिजनौर सतेंद्र सैनी मुजफ्फरनगर ऋषिपाल अब्बास अली जावेद आलम ज्वालापुर नवेद आलम आदेश सूरज अनिल वर्मा संजीव कुमार सरस्वती दुष्यंत शर्मा, आसिफ़ रईस, सफ़दर हाशमी, तनवीर अहमद चौधरी,कोषाध्यक्ष दानिश रिफाकत ज़ैदी सहित विभिन्न क्षेत्रों के दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया।
पत्रकार सम्मान महासम्मेलन में पत्रकारों से संबंधित पारित हुए प्रस्ताव
1- पत्रकारों की सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।
2- सभी युटयुबर्स और वेबसाइट पत्रकारों के लिए गाइडलाइन बने और इन्हें मान्य पत्रकार का दर्जा दिया जाए।
3- सभी पत्रकारों को मेडिकल यानी स्वास्थ्य सुविधाएं मिले और सभी राज्यों में पेंशन व्यवस्था समान रूप से लागू की जाए।
4- सभी पत्रकारों को अपने क्षेत्र में सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा मिले, साथ ही रेलवे ने जो पत्रकारों को यात्रा में दी जाने वाली 50% छूट समाप्त की है उसको तुरंत बहाल किया जाए।
5- कार्य करते हुए अचानक पत्रकार के साथ दुर्घटना या आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर पत्रकार को या उसके परिवार को बड़ी राहत सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952