सरधना के आंसू ने एक बार फिर इतिहास रच दिया 67बाँल में बनाये 154 रन
सरधना (मेरठ ) सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज में चल रहे टूर्नामेंट एमपीएल में महताब इलेवन के खिलाड़ी आशु ने आज एक मैराथन पारी खेलकर इतिहास रचने का काम किया। सरधना नगर के इतिहास में पहली बार 20 ओवर के मैच में किसी खिलाड़ी ने 154 रन बनाकर सरधना का गौरव बढ़ाया है। मात्र 67 बॉल में 154 रन जिसमे 16 छक्के और 8चौके लगाकर आंशू ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभा को पटल पर लाने का काम किया है। आज के मैच में महताब इलेवन ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए जिसके जवाब में सरधना नाइट राइडर्स 17 ओवर में 135 रन पर ढेर हो गई ।और इस तरह से यह मैच महताब इलेवन ने 79 रन से जीत लिया। आज के मैच का मैन ऑफ द मैच आशू को दिया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952