पीलीभीत हाईटेंशन लाइन के तार से 25 से ज्यादा लोग हुए घायल*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से संवाददाता शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत हाईटेंशन लाइन के तार से लगा 25 लोगो के करंट, ट्रैक्टर ट्राली पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, लोगो के करंट लगले से मची ऑफरा तफरी, 25 लोगो के करंट लगने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है अमरिया तहसील क्षेत्र के भरापचपेड़ा में चल रहे उर्स में दूर दूर से लोग आते है वही आज उर्स में शिरकत करने जा रहे जायरीनों से भरी ट्रैक्टर ट्राली जा रही थी अचानक ट्रैक्टर ट्राली पर गिरा हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार,विद्युत लाइन का तार गिरने से ट्रैक्टर ट्राली पर सवार-25-से ज्यादा बच्चे महिलाएँ बूढे जवान लोग बुरी तरहा झुलस गए, बच्चों


और महिलाओं की चीख पुकार मच गई, वही हाईटेंशन विद्युत लाइन से झुलसे हुए घायलों को न्यूरिया सीएचसी और अमरिया में इलाज के लिए भेजा गया,जहाँ डॉक्टरों ने कई लोगो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर उनको जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया है।बताते है कि हाईटेंशन विद्युत लाइन के तार जर जर बने हुए है जिस पर बिजली विभाग का कोई ध्यान नही है।वही इस की जानकारी विद्युत विभाग को थी पर लापरवाह विद्युत विभाग किसी की भी नही सुनता है बस अपनी ही हड़धर्मी में रहता है वही लापरवाई का आज खामयाजा बच्चे महिलाएँ बूढे जवान लोगो को झेलना पड़ा जिसके चलते 25 लोगो से ज्यादा लोग आज अपनी जान पर झेल रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।