पूर्व महापौर सुप्रिया आयरन ने 25 बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के लिए वोट मांगे

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन एवं भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम का फूल मालाएं है पहना कर कि किया जोरदार स्वागत।

जनता जनार्दन अबकी बदलेगी सरकार: सुप्रिया ऐरन

बरेली। पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन ने 25, बरेली लोकसभा से पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन के लिये बरेली के कटरा चंाद खां, सतीपुर, छोटी बिहार, आदि क्षेत्रों में चुनावी जनसंपर्क कर प्रवीण सिंह ऐरन के पक्ष में जनता से वोटांे की अपील की। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने


फूल माला पहनाकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेश अग्रवाल, दिनेश दददा श्याम मनोहर गुप्ता, कमलेश ठाकुर, संगीता, ममता, शशी चन्द्रा, धीरज मधुकर राजू, शदर चन्द्र यादव, रामगोपाल मोर्या, जमुना प्रसाद मौर्या, उल्फत सिह कठेरिया, वीना गौतम, मिथुन सागर, आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहें।

25, बरेली लोकसभा के भोजीपुरा क्षेत्र कठर्रा, मोहनपुर, बैंकरनंदा, रमपुरा खंदपुरी मंगगदपुर, गुलडिद्वया मो0 हुसैन, धर्मपुर, गुनाहटटू, बिहारीपुर, कमालपुर एवं बाकरगंज आदि क्षेत्रों में पूर्व सांसद व सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन द्वारा पद यात्रा एवं चुनावी जनसंपर्क किया। यात्रा की शुरूआत भोजीपुरा से हुई वहां मौजूद जनसमूह ने सांसद प्रत्याशी प्रवीण सिहं ऐरन एवं भोजीुपरा विधायक शहजिल इस्लाम को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।


इस दौरान संासद प्रत्याशी ने अपनी लोकप्रिय शैली के अनुसार किसी से हाथ मिलाते किसी से गले मिलते किसी के कान में कुछ कहकर आगे बढ़ जाते। सपा इंडिया गठबंधन प्रत्याशी ने कहा कि बरेली पिछले कई वर्षाें से बीजेपी की सरकार है बरेली की जनता ने बरेली का भविष्य इनके हाथों मेें सौपा था परन्तु बरेली में विकास नहीं हुआ। इस बार हम सभी को जाति, धर्म से ऊपर उठकर इस बार चुनाव को लड़ना है। अपने सम्बोधन में कहा कि आज आम आदमी, किसान, व्यापारी और नौजवान बहुत परेशान है। वह समझ रहा है कि भा.ज.पा. सरकार की नीतियां किस तरह से छलावे में रख रहीं हैं। उन्होने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी को अपने -अपने क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में और तेजी लानी होगी और सभी कार्यकर्ता को बूथ लेवल पर काम करना होगा सभी को अपने अपने बूथों पर जीत सुनिश्ति करनी होगी।  

जनसंपर्क में मुख्यरूप से भोजीपुरा विधायक श्री शहजिल इस्लाम, तनवीर उल इस्लाम, भूपराम पटेल, टीकाराम कश्यप, कुलदीप गुप्ता, महेंन्द्र गंगवार सतेन्द्र सिहं, शेखर यादव, मुकेश कुमार, मुलायम सिहं यादव आदि पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता, मुख्य रूप से मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।