ईद उल फितर के मौके पर तौफीक प्रधान ने नए कार्यालय के उद्घाटन के बाद नए अंदाज में ईद मिलन कार्यक्रम में दिया समानता का संदेश।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

तौफीक प्रधान ने अपने नवनिर्मित कार्यालय के उद्घाटन पर अपनी बेटी काजल से फिता कटवा कर समाज को दिया नया संदेश।

बरेली, आज देश भर में मनाए जा रहे हैं ईद उल फितर के त्योहार ईद के मुबारक मौके पर तौफीक प्रधान के कार्यालय का उद्घाटन तौफीक प्रधान की बेटी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जहां क्षेत्र के सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे वहीं उद्घाटन के अवसर पर बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह, कोऑर्डिनेटर राजेश सागर, बामसेफ नेता सी बी कुरील, महेंद्र पाल सागर, पंकज कुरील, इंजीनियर संतोष अंबेडकर, दयाशंकर मौर्य, मुन्नालाल सागर, उपस्थित रहे,


वही ईद के अवसर पर कार्यालय को तैयार करने और आकर्षित रूप देने वाले समस्त कारीगर उमर भाई इलेक्ट्रीशियन, नौशाद भाई पिलंबर, राशिद भाई कारपेंटर, इस्तकार भाई पॉलिश वाले, नदीम भाई टाइल्स पत्थर मिस्त्री, जावेद भाई पेंटर, इब्ने भाई

शीशे वाले आदि ने अपने-अपने हुनर से कार्यालय की खूबसूरती में चार चांद लगाए, उक्त सभी लोगों की मेहनत, लगन, और बेहतरीन काम किए जाने पर सभी को सम्मानित किया जाना तौफीक प्रधान की दरिया दिली को दर्शाता है, इस संबंध में तौफीक प्रधान से ईद के दिन कार्यालय का उद्घाटन किए जाने

के बारे में जानकारी की तब तौफीक प्रधान ने बताया कि खुदा की इबादत, रहमत, असीम बरकतों और पूरे आलम  ए इंसानियत की भलाई का यह मुकद्दस महीना अमन चैन और शांति से पूरा हुआ, देश में आपसी मोहब्बत, इत्तेहाद, भाईचारा, अमन और खुशहाली बरकरार रहे ऐसी हमने शिद्दत से दुआ की है, और हम सब की दिली ख्वाहिश है की अल्लाह हमारे रोज़ो और इबादतों को कबूल फरमाए, आज ईद का दिन है और हमने कार्यालय का उद्घाटन करके तमाम लोगों के साथ खुशियां बांटते हुए कार्यालय तैयार करने वाले सभी भाइयों का सम्मान करके एक संदेश देने की कोशिश की है की  इस्लाम में कोई

छोटा बड़ा नहीं है सब बराबर है, इस मौके पर सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी, वही तौफीक प्रधान द्वारा कार्यालय उद्घाटन के मौके पर मौजूद सभी लोगों को ईद की सेवइयां और मिष्ठान वितरण किया गया, आज के उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी नगीना बेगम, आफताब, आरिफ, परवेज, सहित पूरे परिवार ने ईद की खुशियां मनाई इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग भी उपस्थित रहे, कार्यक्रम के आखिर में तौफीक प्रधान ने कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में आए सभी बसपा नेताओं एवं बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए ईद की मुबारकबाद दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।