अमन और भाईचारे का संदेश देती है ईद - डॉक्टर फहीम बेग*

 


आज पूरे हिंदुस्तान में बहुत हर्षो उल्लास और शांति के साथ ईद उल फितर का त्यौहार मनाया गया। शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी की ओर से ईद के पावन पर्व पर दावत का आयोजन किया गया जिसमे हर वर्ग व समाज के लोगों ने

भाग लिया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव डॉक्टर फहीम बेग ने कहा कि अमन और भाईचारे का संदेश देती है ईद आज के दिन दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं ,आज हम सभी ने अपने देश हिंदुस्तान के विकास और अमन - शांति के लिए दुआएं की और सभी ने शासन प्रशासन के आदेश अनुसार मस्जिदों,ईदगाहों में ही नमाज़ अदा की और सिवइयां खाकर ईद की खुशियां को बांटी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।