पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था ने शहर में हो रहे निर्माण कार्यों का लिया जाएगा*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत शाहिद खान की रिपोर्ट*

नौगवां रेलवे अंडर पास में सफाई करवाकर पालिका ने शुरू कराई वाल पेंटिंग

छतरी चौराहे से डिग्री कॉलेज चौराहे तक नाला निर्माण शुरू

पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने किया मुआयना, दिए निर्देश

पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की ओर से नौगवां अंडरपास में सफाई कार्य कराया गया। यहाँ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत वॉल पेंटिंग के काम शुरू हो गया।


अंडरपास में काफी धूल मिट्टी कूड़ा एकत्र रहता था। जिसको पालिका कर्मियों द्वारा साफ कर दिया गया। दीवारों की धुलाई करवा कर वॉल पेंटिंग का काम शुरू कर दिया गया। आप अंडरपास की दीवारों पर स्वच्छ भारत मिशन संबंधी स्लोगन लिखे रहेंगे।


इसके अलावा बारिश के मौसम आने से पहले जल भराव से बचाव के लिए नालों के निर्माण के क्रम में मौर्य मेडिकल छतरी चौराहा, तुलाराम नर्सरी की ओर से होते हुए शिव शक्ति बारात घर तक नाला निर्माण शुरू हो गया है।

पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने नौगवां रेलवे अंडरपास पर पहुंचकर कार्य का जायजा लिया। इसके बाद डॉ आस्था छतरी चौराहा से लेकर शिव शक्ति बारात घर तक निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंची और अच्छी गुणवत्ता से नाला बनाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की नाले के ढलान को सही से लेवल निकाल कर बनाया जाए। जिससे की बारिश में शहर का पानी ठीक से क्रॉस हो सके।


नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि नालों की तली झाड़ सफाई की वजह से पिछली बरसात में शहर में जल भराव नहीं हुआ था। इसके बावजूद भी काफी ऐसे इलाके हैं जहां नालों के बनाए जाने की आवश्यकता है। जल्द ही पालिका द्वारा सभी नालों का निर्माण करा दिया जाएगा। जिससे शहर में होने वाले जल भराव से नगर वासियों को निजात मिल सकेगी। इसी क्रम में पांच नाले भूर्जियों वाली पुलिया से रामा गार्डन की ओर नाला दीवार निर्माण। नखासा में विशाल टॉकीज से पूर्व विधायक सोनू लाल के मकान तक नाला निर्माण। भुर्जी वाली पुलिया से सार्वजनिक शौचालय तक नाला सुरक्षा दीवार निर्माण की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हैं। शीघ्र ही इन नालों का निर्माण शुरू हो जाएगा।


डॉ आस्था ने बताया कि इसके अलावा अन्य कई नाला निर्माण के कार्य प्रस्तावित हैं। जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू कराया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।