पहलगाम सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो अन्य घायल*
इशफाक वागे
श्रीनगर, 15 मार्च :- दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी कश्मीर स्क्रॉल को बताया कि यान्नेर पहलगाम में एक ऑल्टो कार के सड़क से फिसलने से उस आउटथ की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि गणेशपोरा पुल के पास वाहन सड़क से फिसल गया, जिससे मुदासिर अहमद मलिक पुत्र अब अजीज मलिक निवासी बटकूट की मौके पर ही मौत हो गई।
दो घायलों की पहचान तारिक अहमद मलिक और मुदासिर अहमद राथर के रूप में की गई, दोनों बटकूट के निवासी हैं।
उधर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952