समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव, विधायक पूर्व मंत्री अताउर रहमान के वालिद हाज़ी रफीक अहमद का लगभग 95 वर्ष की उम्र में इंतकाल
Report By:Anita Devi
बरेली। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव, विधायक पूर्व मंत्री अताउर रहमान के वालिद हाज़ी रफीक अहमद का लगभग 95 वर्ष की उम्र में आज देर रात को इन्तकाल हो गया। वह कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। इन्तेकाल की खबर मिलते ही लोगों का रिछा- बहेड़ी पहुंचना शुरू हो गया । जानकारी के मुताबिक उन्हें दोपहर में कस्बा रिछा के
मरहूम हाजी रफीक अहमद |
कब्रिस्तान में सुपर्दे ख़ाक किया गया। विधायक अताउर्रहमान के पिता के इंतकाल की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है। इस गम की घड़ी में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवचरन कश्यप पूर्व विधायक सुल्तान वेग, पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, प्रदेश उपध्यक्ष अनीस अहमद इंजीनियर, जिला महासचिव रविंदर यादव, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक असलम खान, महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा, महानगर परिषद शमीम सुल्तानी, गौरव सक्सेना ,राजेश अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, जिला पंचायत सदस्य इकबाल सिंह चीमा ,ब्रह्म स्वरूप सागर, कमरुद्दीन सैफी, आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त खबर पता चलते ही समाज में शोक की लहर चल पड़ी तथा सभी ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मरहूम की मगफिरत के लिए दुआ की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952