इसवा पीएल-2 के फाइनल में बदायूं टाइगर ने रोहिल्ला फाइटर्स को 22 रनों से हराकर इसवा पीएल-2 ट्रॉफी जीत कर मनाया शानदार जश्न।

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

बदायूं टाइगर के डॉक्टर आक़िब को इसवा पीएल-2 में शानदार खेल का प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया।

बरेली, डॉक्टरों के संगठन इंटेलेक्चुअल सोशल वेलफेयर एसोसिएशन इसवा के तत्वाधान में बरेली के गंगा शील स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो दिवसीय इसवा प्रीमियर लीग सीजन 2 का शानदार आयोजन किया गया।

2 मार्च को इसवा प्रीमियर लीग के 10 मैच हुए, और 3 मार्च इतवार को 10 लीग मैच दो सेमी फाइनल व फाइनल सहित 13 मैच खेले गए, इसवा पीएल-2 में फ़ाज़िल सुपर किंग, शमशाद लाइंस, मैक्स लाइफ लाइंस, बदायूं टाइगर्स, फ़ैज़ फाइटर्स, नईम फिज़ा फाइटर्स, हैदर चिश्ती सुल्तान, नियाज़ी फाइटर्स, रोहिला

फाइटर्स, अल मदीना रेसर्स, सहित 10 टीमों के दो ग्रुपों में लीग मैच हुए, लीग मैचों से जीतकर आने वाली नईम फिज़ा फाइटर्स की टीम ने पहले सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करते हुए सात ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 48 रन का स्कोर खड़ा



किया, जिसको बदायूं फाइटर्स की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाकर पहला सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में हैदर चिश्ती सुल्तान की टीम ने सात ओवर में दो विकेट खोकर 74 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसको रोहिला फाइटर्स की टीम ने बिना विकेट खोए

77 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। इस तरह इसवा पीएल-2 के फाइनल मुकाबले में रोहिला फाइटर्स व बदायूं टाइगर्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, फाइनल में टॉस जीतकर बदायूं टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉक्टर आक़िब खांन की 18 गेंद में एक चौका और चार छक्कों की मदद से खेली गई 46 रन की पारी व डॉक्टर सरफराज की 15

गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन की खेली गई पारी और डॉक्टर क़दीर की 13 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ खेली गई 15 रन की परी की बदौलत बदायूं टाइगर्स की टीम ने 7 ओवर में 78 रन का विशाल स्कोर खड़ा करके रोहिला फाइटर्स के सामने 79 रन का लक्ष्य रखा, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोहिला फाइटर्स की टीम निर्धारित सात

ओवरों में छह विकेट खोकर 56 रन ही बना सकी और इस तरह बदायूं टाइगर्स की टीम ने 22 रन से फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करके इसवा पीएल-2 सीजन में   शानदार जीत दर्ज करके ट्रॉफी हासिल करते हुए शानदार जीत का जश्न मनाया। फाइनल जितने के बाद बदायूं टाइगर के मालिक डॉक्टर शकील ने बताया कि टाइगर्स ने फाइनल मैच में 78 रन का स्कोर बनाया था, हमारे गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी और बेहतरीन क्षेत्ररक्षण से हमरी टीम ने फाइनल में जीत हासिल की टाइगर्स टीम के शानदार खिलाड़ी डॉक्टर आक़िब को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ दा सिरीज़ मिला टीम के सभी खिलाड़ियों की शानदार मेहनत से फाइनल जीतने का अवसर प्राप्त हुआ, वही इस इसवा टीम के आयोजकों में डॉक्टर अनीस बेग, डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल, डॉक्टर शकील अहमद, डॉक्टर लईक अहमद अंसारी डिप्टी सीएमओ बरेली, डॉक्टर फिरासत हुसैन अंसारी,व इसवा से जुड़े सभी डॉक्टरों के प्रयासों से सफल आयोजन हुआ, मैच की सफल आयोजन में डॉक्टर अरशद अली, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, डॉक्टर मोहम्मद अय्यूब अंसारी, डॉक्टर जावेद कुरैशी, डॉक्टर फाहद बिन हामिद का कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा, वही डॉक्टर फैहमी खांन भी काफी सक्रिय देखी गई, आज के कार्यक्रम के डॉक्टर आलोक शर्मा मुख्य अतिथि सीएमओ पीलीभीत, आईएमए अध्यक्ष, और पूर्व अध्यक्ष भी उपस्थित रहे, जिसकी जानकारी देते हुए इसवा पीएल-2 के आयोजक डॉक्टर लईक अंसारी डिप्टी सीएमओ बरेली डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल, डॉक्टर अनीस बेग ने कहा कि इसवा पीएल-2 में भाग लेने वाली सभी टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा जिसके लिए सभी टीमों के खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल भावना के साथ खेलने पर शुक्रिया अदा करते हैं।

आज हुए फाइनल मुकाबले में बदायूं टाइगर्स के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा उनके बल्लेबाजों, गेंदबाजों व टीम के खिलाड़ियों द्वारा किए गए शानदार क्षेत्र रक्षण और साझा प्रयासों के बल पर बदायूं टाइगर ने ख़िताब जीता, परंतु रोहिल्ला फाइटर्स के सभी खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर दर्शकों का दिल जीता है। उसके लिए फाइनल में पहुंची दोनों टीमों सहित इसवा पीएल-2 में आज लेने वाली सभी टीमों को इसवा परिवार एवं आयोजकों की ओर से बेहतरीन खेल भावनाओं के साथ खेली गई क्रिकेट के लिए बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।