पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (आईएसआई) के लिए जासूसी करने वाला एजेंट भारतीय दूतावास मास्को, रूस में नियुक्त कर्मचारी, यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी

लखनऊ, एटीएस उत्तर प्रदेश को विभिन्न गोपनीय स्रोतों से आम सूचना प्राप्त हो रही थी कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैण्डलरों द्वारा कुछ छद्म नाम के व्यक्तियों से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को बहला फुसला कर एवं धन का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित भारत


की सामरिक व राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण, गोपनीय व प्रतिषेधित सूचनाओं प्राप्त की जा रही है, जिससे भारत की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा को बहुत बड़ा खतरा उत्पन्न होने की संभावना है। एटीएस  उत्तर प्रदेश द्वारा इस आशूचना को विकसित करते हुए सूचनाओं को इलेक्ट्रॉनिक एवं भौतिक सर्विलेंस के माध्यम से साक्ष्य संकलन किया गया तो पाया गया कि सत्येंद्र सिवाल पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम शहामहीउद्दीनपुर, थाना हापुड़ देहात जनपद हापुड़ के नाम का एक व्यक्ति जो की विदेश मंत्रालय भारत सरकार में MTS (Multi-Tasking,Staff) के पद पर नियुक्त है, तथा वर्तमान में मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में कार्यरत है,

इसी के हैण्डलर्स के संजाल में संलिप्त होकर भारत विरोधी कृत्यों में लिप्त है, तथा भारत के दूतावास रक्षा मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय व भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की सामरिक गतिविधियों के संबंध में महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाओं को आईएसआई हैंडलर्स को धन के लालच में उपलब्ध करवा रहा है। सत्येंद्र सिवाल उपरोक्त को एटीएस फील्ड यूनिट मेरठ पर बुलाकर नियमानुसार पूछताछ की गयी और उसके द्वारा भेजी गयी सूचनाओं के संबंध में जानकारी की गई तो सत्येंद्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। गहनता से हुई पूछताछ में सत्येंद्र ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। सत्येंद्र उपरोक्त वर्ष 2021 से मास्को, रूस स्थित भारतीय दूतावास में IBSA (India Based Secunty assistant) के पद पर कार्य रथ है।

उपरोक्त के संबंध में थाना-एटीएस, लखनऊ पर मु.अ.स.-02/2024 अंतर्गत धारा-121Aभा.द.वि. 3/5/9 शासकीय गुप्त बात अधिनियम-1923 दर्ज कर अभियुक्त सत्येंद्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामदगी: मोबाइल फोन-2, आधार कार्ड-पैन कार्ड-पहचान पत्र-1 व 600 रुपये नकद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।