पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

  *बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

मामला सदर तहसील पीलीभीत का है दस्तावेज लेखक काफी लंबे समय से सदर तहसील पीलीभीत थाना कोतवाली जिला पीलीभीत में बैठता चल आ रहा है उसका कहना है कि मैं जिस बिस्तर पर बैठता हूं वह बिस्तर स्वर्गीय सतीश स्टांप वेंडर का है जिन्होंने मुझसे कहा था कि तुम मेरे बिस्तर पर बैठ जाओ तब से आज तक इस बिस्तर पर बैठकर मैं अपना और अपने


परिवार का पालन पोषण कर रहा हूं दस्तावेज लेखक का आरोप है आज 22 फरवरी 2024 समय करीब 12:30 बजे दिन में स्वर्गीय सतीश की पुत्री व दामाद प्रमोद और कुछ अन्य अज्ञात लोग आए और दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सारा सामान कुछ गुंडो की सहायता से फेंक दिया

इस घटना से तहसील परिसर में हलचल मच गई कुछ लोगों ने इस घटना की जानकारी दस्तावेज लेखक को दी तो वह तुरंत ही तहसील परिसर पहुंचे जब वहां वह पहुंचे तो उन्होंने सारा सामान टूटा हुआ और जमीन पर बिखरा हुआ देखा जिससे


उनको इस घटना से बहुत आहत हुई।इस घटना की पूरी जानकारी कातिब ने थाना कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को दी और जिन लोगों ने यह कृत किया है उनके खिलाफ जांच कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।