समाजवादी पीडीए जनपंचायत का पूरनपुर के विभिन्न ग्रामो मे किया गया आयोजन*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पूरनपुर: विधानसभा के कई ग्रामो मे जिनमे प्रमुख रूप से सेक्टर 8 के तकिया दीनारपुर,नवदीया धनेश सहित कई अन्य ग्रामो मे सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की अध्यक्षता मे पूर्व प्रत्याशी आरती महेंद्र के साथ अयोजन किया जिसमे जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा "कि पीडीए एक ऐसा


आंदोलन है, जिसमें दलित, पिछडे, अल्पसंख्यक मुस्लिम अगड़े व अन्य जातियां भी शामिल हैं। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में समाज के शोषित पीड़ित दबे कुचले लोगों को न्याय व उनके अधिकार दिलाने में पीड़ीए अपनी अहम भूमिका निभाएगा। पीडीए ऐसा आंदोलन है, जिसमें समाज के सबसे नीचे तबके और समाज के सबसे नीचे पायदान पर खड़े समाज के हर व्यक्ति की आवाज को उठाने का कार्य करता है 

समाजवादी पार्टी जनपद में किसी भी स्थिति में किसी भी समय लोकसभा चुनाव में जाने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने प्रत्येक सपा कार्यकर्ता को लोकसभा चुनाव की तैयारी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह् भाजपा, केवल गरीबों को धर्म के नाम पर लड़ा कर सत्ता भोगना चाहती है। उस को ये दर्द नहीं है की रात रात भर हमारा अन्नदाता जाग कर जानवरों से अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं।"

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र ने कहा कि "भाजपा सरकार का अतिपिछड़ा प्रेम मात्र दिखावा है। इसने हमेशा दलितों और पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों को छलने का काम किया  जिसका जबाब आने वाले चुनाव मे जनता इनको देगी।"

इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व प्रत्याशी 129 पूरनपुर आरती महेंद्र,उमाशंकर विश्वकर्मा,मीता सिंह,दिनेश वर्मा,अमित बाजपेई,बीपी यादव,शेर सिंह यादव,अमन यादव,कृपाल वर्मा,दाताराम विश्वकर्मा,हरगोविंद विश्वकर्मा,इमरान खान,रश्मि यादव,संजू यादव,अमन यादव,राजेंद्र यादव,श्यामू मौर्य,पप्पू पाण्डेय कालिका प्रसाद हरदीप सिंह, जसविंदर सिंह, महिंद्र यादव, हरगोविंद मौर्या ,शिलांग यादव सहित तमाम संख्या में सम्मानित ग्राम वासी मौजूद थे....!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।