नगर पालिका परिषद बहेडी के सभासदों ने एक ज्ञापन न्यायिक उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा

 नगर पालिका परिषद बहेडी के सभासदों ने एक ज्ञापन न्यायिक उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार को सौंपा सभासदों का कहना है कि केसर चीनी मिल के अधिकारी अपनी आंखें बंद करके बैठे हैं केसर चीनी मिल को जाने वाले रोड की हालत इतनी खराब है कि हर दिन कोई ना कोई हादसा हो रहा और


लोग चोटिल हो रहे हैं याद रहे बारिश होने के कारण रोड पर कीचड़ जम जाती है और भयंकर फिसलन हो जाती है केसर चीनी मिल के अधिकारी किसी बड़े हादसे के इन्तिज़ार में और आज एक बहुत बड़ा हादसा होने से बच गया जिसमें काफी जान माल का नुकसान हो सकता था एक ट्रक फिसलन और

सड़क में गड्ढे होने के कारण पलट गया गनीमत यह रही कि चौराहे पर उस समय भीड़ नही थी वार्ना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था बताते चलें कि इसी रोड पर सरकारी अस्पताल भी है जहाँ हर रोज़ हज़ारों की संख्या में मरीजों का आना जाना रहता है सभासदों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर इस रोड का निर्माण शुरू नही कराया तो नगर पालिका परिषद बहेडी के सभासद नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।


ज्ञापन सौंपने वालों में सभासद सलीम चंदा सभासद ताहिर पप्पू सभासद ओम प्रकाश गबरू सभासद पुत्र तशकील मियां सभासद पति नसीम अहमद सभासद पति इरफान अंसारी सभासद पति वाहिद खां सभासद पति हसन जाफरी सभासद ज़ाकिर मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।