पत्रकार अपनी निश्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाते रहें, पत्रकार एकता एसोसिएशन के होते उन्हें क़तई डरने की ज़रूरत नहीं है : दिलशाद अली (राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार एकता एसोसिएशन)

 समस्त पत्रकारों की सुरक्षा- संरक्षा और एकता के लिए पत्रकार एकता एसोसिएशन मैदान में उतरी।

पत्रकारों और समाज सेवा के लिए दिए गए सम्मान पत्र 

स्योहारा (बिजनौर) यूपी (अनवार अहमद नूर)यहां ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की एक मीटिंग सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। जिसमें एसोसिएशन के क्षेत्रीय पदाधिकारीयों सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अनुज वर्मा भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। इस अवसर पर जहां पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त किए वहीं पत्रकारों की सुरक्षा और एकता की मज़बूती का आव्हान किया गया। बैठक का संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर ने किया।


ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के ज़िला महामंत्री आकाश तोमर द्वारा बुलाई गई इस पत्रकार बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री समीर खान, प्रदेश सचिव संजीव कुमार के अलावा 

ज़िला अध्यक्ष अवनीश कुमार, आदर्श कुमार (गजरौला शिव), मैडम यदा शर्मा, ओमपाल सिंह प्रजापति आदि अनेक पत्रकारों ने भाग लिया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अनुज वर्मा ने कहा कि पत्रकारों के बहुत सारे संगठन होने के उपरांत भी पत्रकारों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है इसलिए हम पत्रकार एकता एसोसिएशन के माध्यम से व्यवहारिक रूप से मैदान में उतरे हैं। और कुछ ही महीनों में हमनें पत्रकारों के सहयोग से इसमें सफलता पाई है अब हम तेज़ी से आगे बढ़ रहें हैं। 

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली ने अपने संबोधन में पत्रकारों को कहा कि हम आपके सहयोग से पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि जिस तेज़ी से पत्रकारिता और सोशल मीडिया वाली पत्रकारिता आगे बढ़ी है उसी तेज़ी से पत्रकारों के सामने समस्याएं और चुनौतियां भी बढ़ीं हैं जिसके लिए पत्रकारों की एकता बहुत ज़रूरी है।


उन्होंने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि पत्रकार अपनी निश्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाते रहें, पत्रकार एकता एसोसिएशन के होते अब उन्हें कतई डरने की ज़रूरत नहीं है।

अंत में आल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों और समाज सेवा करने वाले व्यक्तियों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए।

हिरा पब्लिक स्कूल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलशाद अली और प्रदेश अध्यक्ष अनुज वर्मा ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून बनाने और राज्य सरकारों से पत्रकारों की पेंशन, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं, यातायात सुविधाएं प्रदान करने की मांग की।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।