लालपनिया पावर सबस्टेशन के चालू होने और पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति शुरू

 लालपनिया पावर सबस्टेशन के चालू होने और पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली आपूर्ति शुरू हो जाने से ग्रामीनो में काफी खुशी है। उक्त सबस्टेशन, निर्माण के बाद और उद्घाटन होने के बाद भी, बंद पड़ा था और पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों को बिजली का काफी संकट का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राष्ट्रीय जनता दल जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद के नेतृत्व में आंदोलन किया। फलस्वरुप बिजली निगम को 10 फरवरी से  सबस्टेशन को चालू कर महुआटांड थाना क्षेत्र के  पंचायतों में बिजली आपूर्ति शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने केरी मोड में जल अभियान के संयोजक इफ्तिखार महमूद एवं कम्युनिस्ट पार्टी की जिला सचिव पंचानन महतो का गाजा बाजा के साथ जोरदार नागरिक अभिनंदन किया। 


अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए श्री महमूद ने कहा कि आंदोलन के बल पर अंग्रेज भी देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे। उन्होंने किसानों पर दिल्ली में किए गए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए 16 फरवरी को मजदूर और किसानों का संयुक्त राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल करने का ग्रामीणों से


आवाहन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में कम्युनिस्ट पार्टी की जिला सचिव पंचानन महतो ने जोरदार संघर्ष के लिए ग्रामीणों  को बधाई दिया और एकजुट होकर सिर्फ अडानी अंबानी के निगहबानी करने वाली केंद्र सरकार को सबक सिखाने का लोगों से आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल हांस्दा द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेश करमाली, मुकुंद साह, राजेश कुमार मुरमू, अशरफ अंसारी, देवानंद प्रजापति, खुर्शीद आलम, बिरालाल किस्कू,चमन केवट, दसई रविदास, कमालुद्दीन, अख्तर हुसैन, बीराम हांस्दा इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

फोटो:- इफ्तेखार महमूद एवं पंचानन महतो का 51 किलो का माला पहना करके अभिनंदन करते ग्रामीण।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।