पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक (PDA) मिशन के अंतर्गत हो रही जनपंचायत

 Report By:Anita Devi

बहेड़ी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार पिछड़ा-दलित- अल्पसंख्यक (PDA) मिशन के अंतर्गत हो रही जनपंचायत का आज सेक्टर नo 2 में सेक्टर प्रभारी हनीफ अल्वी के द्वारा ग्राम बंजरिया में (PDA) पंचायत  विधानसभा प्रभारी ठाकुर चंद्रपाल सिंह जी, चौ. विजेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता  में आयोजित हुई|


        इस पंचायत में पीडीए प्रभारी ठाकुर चंद्रपाल सिंह जी ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए ही मात्र एक विकल्प है जिसमें सबका विकास सम्भव है पीडीए ही उत्तर प्रदेश  में दिशा और दशा को सुनिश्चित करेगा|


      पीडीए प्रभारी चौ. विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि भाजपा की तानाशाह सरकार धर्म की अफीम सुंघाकर दलितों, पिछड़ो की आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को अंधकार में धकेलना चाहती हैं |


इस पंचायत में विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,विधानसभा कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, तीर्थ श्रीवास्तव, रियाज अहमद, शकील अहमद, जलीस अहमद, नसीम अहमद, सईद अहमद,


आरिफ, इमरान, शफीक अहमद, हरभजन सिंह, अली अहमद, नाजिम, इफ्तिखार, जलील अहमद, हनीफ शाह ,फारुख आदि लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट