बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने युवा राजीव कुमार सिंह को बरेली जिले का अध्यक्ष बनाकर सौंपी बड़ी जिम्मेदारी।

 रिपोट-मुस्तकीम मंसूरी 

बरेली, लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से लगातार संगठन में फेर बदल किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती ने बरेली जिले में बसपा को मजबूत करने के उद्देश्य से राजीव कुमार सिंह को बरेली जिले का अध्यक्ष


बनाकर सीधा संदेश दिया है कि राजीव कुमार सिंह जैसे युवा को बड़ी जिम्मेदारी देकर संगठन को मजबूत करने में युवा वर्ग को आगे ला रही है। इस संबंध में नव नियुक्त नियुक्त बसपा जिला अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बहन जी ने जिस विश्वास के साथ हमको जिला अध्यक्ष बनाया है उनके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया बहन जी के दिशा निर्देशों के अनुसार बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ मिलकर बहन जी के दिशा निर्देशों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। वही युवा राजीव कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर बसपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने के लिए लगातार लोग बसपा कार्यालय पहुंच रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।