जनवादी लेखक कामरेड मुनेश त्यागी द्वारा सृजित पुस्तक ""हमारे क्रन्तिकारी नायक ""के विमोचन समारोह

 जनवादी लेखक कामरेड मुनेश त्यागी द्वारा सृजित पुस्तक ""हमारे क्रन्तिकारी नायक ""के विमोचन समारोह की तैयारी को लेकर पर्यावरण धर्म समिति की एक सभा समिति अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल की अध्य्क्षता में उनके तहसील कार्यालय पर आयोजित की गई l


आगामी 30दिसम्बर शनिवार को उक्त पुस्तक का विमोचन नगर पालिका सभागार सरधना में होगा जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व राजदूत भारत सरकार अशोक कुमार शर्मा होंगे साथ अंतराष्ट्रीय पत्रिका उदभावना के सम्पादक व वरिष्ठ साहित्यकार डा. अजय कुमार दिल्ली से शिरकत करेंगे l  कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जितेंद्र पांचाल ने बताया कि उक्त विमोचन कार्यक्रम में मेरठ व आसपास जनपदो के अन्य साहित्यकार भी आएंगे l कार्यक्रम की जोरसोर से तैयारी हो रही हैं l देश के शहीदों को समर्पित यह पुस्तक युवा पीढ़ी के लिए बहुत प्रेरणादायक साबित होगी l उक्त कार्यक्रम पर्यावरण धर्म समिति के तत्वाधान मे होगा l मीटिंग में जीशान कुरैशी, शाहवेज अंसारी, डी के सिरोही, डा. ताहिर हंफी, अनुज पँवार आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।