पीलीभीत लिटिल एंजेल्स स्कूल में हुआ छात्र परिषद का गठन*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

लिटिल एंजेल्स स्कूल में छात्र परिषद का गठन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके दायित्व सौंपे गए । छात्र परिषद कार्यकारिणी में आर्यन गुप्ता हेड बॉय, कोमल बोरा हेड गर्ल, अद्वय अग्रवाल डिप्टी हेड बॉय, वनीषा मित्तल डिप्टी हेड गर्ल, दीपांशु सिंह पाल स्पोर्ट्स कैप्टन, इशिता पांडे  स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन, दिव्यांशी गंगवार एवं वैभव कुमार एकेडमिक कैप्टन ,उमंग शर्मा एवं वंशिका चोपड़ा एक्टिविटी कैप्टन ,नंदिनी गुप्ता एवं नमनदीप चावला एडिटर बनाए गए । इसके अतिरिक्त चारों हाउस के कैप्टन ,वाइस कैप्टन  एवं प्रीफेक्ट्स भी बनाए गए , जिसमें पैनंबरा हाउस से श्रेया अधिकारी कैप्टन, कुशल शर्मा वाइस कैप्टन ,रुद्रांश सिंह, कवनगुन चावला एवं मान्य राठौर  प्रीफेक्ट बनाए गए । 

नगरिटा हाउस से आद्या अग्रवाल  कैप्टन, वंशिका अग्रवाल वाइस कैप्टन, राघव खंडेलवाल, वंशिका गुप्ता एवं तनिष्का सिंह प्रीफेक्ट बनाए गए । वेलिटा हाउस से राशि निमरानी कैप्टन, वंशिका राठी वाइस कैप्टन, अमीना फारुकी, कृष्णा लोधी एवं श्रेयसी  प्रीफेक्ट बनाए गए । मरीना हाउस से संसरिति सक्सेना कैप्टन सुहान भसीन वाइस कैप्टन, सौगात जावेद, सेजल गंगवार एवं विनायक शुक्ला  प्रीफेक्ट  बनाए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि डॉक्टर संजीव अग्रवाल, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना एवं कोऑर्डिनेटर नीना मल्होत्रा के स्वागत के साथ हुआ पुराने छात्र कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा की गई मार्च पास्ट की सलामी विद्यालय प्रबंधक द्वारा ली गई,  तत्पश्चात उन्होंने नई कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की,  सभी सदस्यों ने ईमानदारी, कर्तव्य परायणता एवं पूर्ण सक्षमता के साथ कार्य करने की शपथ ली,  इसके पश्चात नव नियुक्त हेड बॉय एवं हेड गर्ल द्वारा जलती मशाल लेकर ग्राउंड का एक चक्कर लगाया गया,
इसके बाद नवनियुक्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा मार्च पास की गई जिसकी सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली गई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बैंड द्वारा मार्च पास कराया गया,  कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने कहा की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र परिषद सदस्यों को चुनने का कार्य बहुत मुश्किल था क्योंकि कंपटीशन बहुत ज्यादा था और मुझे खुशी है कि इस वर्ष भी नवनियुक्त छात्र परिषद सदस्यों में छात्रों के मुकाबले छात्राओं की संख्या अधिक है यानी नारी शक्ति की प्रधानता । कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणा का कार्य शालिनी अग्रवाल द्वारा किया गया, सफल संचालन में मसूद हसन, राजेश कुमार, जावेद हुसैन, प्रदीप राघव, कांड्रैड जूलियन, सौम्या सक्सेना असद जका एवं अनामिका चौधरी  सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का  सहयोग रहा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट