पीलीभीत लिटिल एंजेल्स के मेधावी छात्र दिव्यांश बोरा ने क्लैट परीक्षा पास कर जिले का नाम किया रोशन*

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

शहर के प्रतिष्ठित लिटिल एंजेल्स स्कूल के छात्र दिव्यांश बोरा ने दिसंबर माह में आयोजित क्लैट परीक्षा में आल इंडिया 19 वीं रैंक लाकर विद्यालय एवं शहर का नाम रोशन कर दिया, गौरतलब है की क्लैट एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से देश भर के 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में 5 वर्षीय बी ए एल एल बी और एल एल एम कोर्स में एडमिशन दिया जाता है, इसके अलावा कई प्राइवेट एवं स्व-वित्तीय लॉ स्कूल भी क्लैट का स्कोर स्वीकार करते हैं । घोषित हुए रिजल्ट में दिव्यांश बोरा की उपलब्धि को जानकर विद्यालय में एवं दिव्यांश बोरा के घर पर हर्ष का माहौल रहा ,विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक ,उप प्रधानाचार्य अंजू सक्सेना, कोऑर्डिनेटर नीना मेहरोत्रा एवं अन्य अध्यापक अध्यापिकाओं ने दिव्यांश के घर फोन करके उनके परिवार वालों को इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाइयां दी । विद्यालय प्रबंधक ने कहा की अत्यंत गर्व की बात है कि हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राऐं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के साथ-साथ अपने जनपद का भी नाम रोशन कर रहे हैं । दिव्यांश बोरा के घर पर भी हर्ष का माहौल है पिछली बार के प्रयास में उनकी रैंक अच्छी नहीं थी जिस कारण उन्होंने यह दूसरा प्रयास लिया और इस प्रयास में 19वीं रैंक हासिल करके अब वह भी बहुत प्रसन्न हैं, उनके अनुसार उनका लक्ष्य टॉप मोस्ट लॉ कॉलेज में एडमिशन लेना था जो अब संभव है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट