समाज में उठ बैठ करने लगोगे तो मनुवाद की जड़ें उखड़ने लगेंगी, लक्ष्य
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
लखनऊ, भारतीय समन्वय संगठन (लक्ष्य) की कमांडर मनोरमा लाल ने एक भीम चर्चा का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर में स्थित अपने निवास स्थान पर किया जिसमें समाज के बुद्धजीवियों ने हिस्सा लिया। इस भीम चर्चा में लक्ष्य के चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया।
समाज में उठ बैठ करने लगोगे तो मनुवाद की जड़ें उखड़ने लगेंगी अर्थात् अगर समाज के लोग समाज में निरंतर सामाजिक चर्चाएं करने लगे, आपस में उठ बैठ करने लगे, एक दूसरे के सहयोगी बनने लगे तो बदलाव दिखाई देने लगेगा अर्थात् समाज एकजुट होने लगेगा और अपने अधिकारों को मांगने के बजाए छीनने लगेगा। ऐसी स्थिति में मनुवाद दूर दूर तक दिखाई नहीं देगा बस पहल करने की जरूरत है। यह बात लक्ष्य चीफ कमांडर डॉ खजान सिंह ने भीम चर्चा के दौरान कही।
इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर मनोरमा लाल, रेखा आर्या, राजकुमारी कौशल, एड. रजनी सोलंकी, अंजु सिंह, प्रतिभा सागर, आशा, दीपिका पाल, अशोक रत्न कौशांबी, नाथू लाल, अरविंद दोहरे, हरिहरन,देवेंद्र कुमार,राजकुमार, डी आर भारतीय, एस पी कौशल व डॉ. खजान सिंह ने हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952