पीलीभीत जिला उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को आधुनिक खेती करने हेतु और उनकी आय दुगनी करने के लिए जानकारियां दी गई*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत जिला उद्यान *निरीक्षक आर डी गंगवार* ने कृषकों की आय दुगनी और खुशहाली के लिए कृषकों को जानकारियां दी

जिला उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को आधुनिक खेती करने के लिए जैसे शिमला मिर्च, खीरे बिना मौसम में लगाने हेतु पाली हाउस लगवाने पर 50% अनुदान पर स्वीकृत किया गया है जिसमें ग्राम कंजानाथ के कृषक राम अवतार ने ग्राम गौनेरीदान में अपना पलिहास स्थापित किया है जिसमें  खीरे की खेती का उत्पादन शुरू कर दिया है जिससे कृषकों को अन्य फसलों से कहीं अधिक लाभ होता है

उद्यान विभाग से कृषकों की खुशहाली के लिए कई अन्य योजनाएं अनुदान पर दी जाती हैं जैसे ड्रिप सिंचाई  स्प्रिंगकिलर 80% अनुदान पर है 

केले की खेती, आम, अमरूद का बाग लगाने के लिए अनुदान दिया जाता है एवं सब्जियों के बीज शिमला मिर्च, टमाटर, गोभी, प्याज पर भी अनुदान बीज उपलब्ध कराए जाते हैं

कृषकों को उनकी लागत पर खर्च कम हो जाता है और उच्च कोटि के बीज प्राप्त करने पर आए अधिक होती है जिसकी वजह से पीलीभीत जनपद के कृषक इन योजनाओं का खूब लाभ उठा रहे हैं जिससे उनका परिवार खुशहाल हैl

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।