समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा लखनऊँ से चलकर पहुंची पीलीभीत सपाइयो ने जगह जगह किया भव्य स्वागत।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

पीलीभीत/पूरनपुर/गजरौला: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ से पीडीए को मजबूत करने के लिए रवाना की गई ।


समाजवादी न्याय यात्रा आज जनपद पीलीभीत पहुंची जिसका समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृृत्व मे एव अन्य समाजवादी नेताओं ने गढ़वाखेडा,कढेर चौराहा,आसाम चौराहे,जरकोठी,गजरौला,पीलीभीत आसाम चौराहा,लालौरीखेड़ा आदि दर्जनो जगह स्वागत किया ।

पीडीए समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा इसके बाद  बरेली, बदायूं, सम्भल, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर से जन सम्पर्क करते हुए बिजनौर में समाप्त होगी । 

इस यात्रा का नेतृत्व नूरपुर (बिजनौर) विधानसभा के विधायक रामअवतार सिंह सैनी कर रहे हैं।

    रामअवतार सैनी  ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के गरीब, किसान, मजदूर, पिछड़े, दलित, आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों को अभी तक हक और सम्मान नहीं मिला है। भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, अन्याय चरम पर है। भाजपा की नीतियां पीडीए विरोधी है। इन्हीं सवालों को लेकर पीडीए समाजवादी सामाजिक न्याय यात्रा जनता को जागरूक करने का काम करेगी। 

    बेरोजगार, नौजवानों को नौकरी नहीं, मिल रही। पुरानी पेंशन बहाल हो और शिक्षा को जिस तरह से प्राइवेट हाथों में दिया जा रहा है, ऐसे में यह सम्भव ही नहीं कि गरीब पढ़ पाएं। प्राइमरी, सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी, इंटर, मेडिकल कॉलेजों में कैसे गरीब पढ़ पाएगा? शिक्षा में जिस तरह का व्यापार चल रहा है, उसे रोका जाए। इन तमाम सवालों को लेकर यह यात्रा निकल रही है। 

  समाजवादी पार्टी जिलाध्य्क्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा कि आज लोकतंत्र विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के समतामूलक सिद्धांत और समाजवादी डॉ0 राममनोहर लोहिया के सिद्धांतों और विचारधारा के साथ नेताजी  मुलायम सिंह यादव के संघर्ष और समाजवादी उपलब्धियों को लेकर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर उनका हक और सम्मान दिलाना है। 

    समाजवादी पार्टी जिला महासचिव नफीस अंसारी ने कहा कि कुछ पूंजीपतियों ने देश की सम्पत्ति पर कब्जा कर रखा है। 5 प्रतिशत उद्योगघरानों ने देश की 60प्रतिशत सम्पत्ति पर कब्जा जमा लिया है। आर्थिक और सामाजिक विषमता की सच्चाई से सभी को अवगत कराना है। जिससे यह बढ़ी हुई सामाजिक और आर्थिक असमानता को कम किया जा सके।

    समाजवादी पार्टी महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव दिव्या गंगवार ने कहा कि समाजवादी पार्टी डॉ0 राममनोहर लोहिया की दाम बांधो नीति को अपनाने पर बल देती है। किसानों को फसलों पर मुनाफा मिले। खेती के काम में आने मशीनरी यंत्र और खाद-बीज, कीटनाशक दवाओं पर टैक्स नहीं होना चाहिए। बिजली पानी निःशुल्क होना चाहिए। खेती किसानी सबसे घाटे में है। 

    पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र ने कहा की इस यात्रा के माध्यम से जातीय जंनगड़ना को लेकर जागरूक होंगे और जाती के आधार पर शोषड़ झेल रहे पिछड़े एव दलित एकजुट होकर अपने अधिकारों की बात करेंगे इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष कशीराम सरोज,पवन सिंह यादव,तौफीक अहमद कादरी,नजमूल हसन खा,विनोद वर्मा,लखविंदर सिंह,गुरनाम सिंह,निरंजन गंगवार,शैलेश शर्मा,जगदीश पटेल,कमलेश परिहार,अशोक गंगवार,असलम जावेद अंसारी,नबीर अली मंसूरी,इमरान खा,अजीम खा,पप्पू शाह,वली उल्ला,के.के.पाल,शेर सिंह यादव,वी.पी.यादव,मुनेन्द्र भारती,आसिफ कादरी,अकबर अंसारी,रियाज खा,सतेन्द्र मौर्य,मीता सिंह आदि सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।