पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी का बीसलपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*
अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिनी दौरे पर शुकवार को पीलीभीत पहुंचे सांसद वरुण गांधी का बीसलपुर के मानपुर चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने बिलसंडा ब्लॉक के ग्राम चरखौला, मझगवां, मरौरी घनश्यामपुर, मार, नवदिया मोहनपुर, भदेन कंजा, अमखेड़ा, जलालपुर मरेना, मन्निया, जयपालपुर शिवुआपुर, करेली, रांठ आदि गांवों में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ईमानदार नेता कभी अपना जमीर नही बेचते,
किसी के ऊपर कभी अत्याचार नहीं करते। उनके लिए राजनीति सेवा का माध्यम होती है। वो अपनी ताकत का इस्तेमाल दूसरों को उठाने के लिए करते है। वरुण गांधी ने कहा कि इतने साल हमको यहां हो गए हमने कभी किसी पर अत्याचार नहीं किया, किसी में झगड़ा नहीं करवाया जबकि राजनीति के ऐसे लोग भी हैं जो अपने स्वार्थ के लिए किसी भी स्तर तक गिर जाते हैं। बोले कि जो दमन करे, जो दवाब डाले और लोगों को पीड़ित करे, जो अपनी ताकत का दुरुपयोग करे, अत्याचार करे वह राष्टवादी नहीं हो सकता भले ही वह कोई भी नारा लगाए। भारत माता की जय तभी होगी जब सबके सपनों की बराबर की कीमत होगी। जब सबको बराबर के अधिकार
मिलेंगे। उन्होंने लगातार बढ़ती बेरोजगारी और अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया पर भी सवाल उठाए। कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकान्त,प्रभारी गोपाल सिंह,राजेश सिंह, शिवेंद्र शुक्ला,अनमोल सिंह,नरेंद्र मोहन सक्सेना,अंचल दीक्षित,नरेंद्र गंगवार, प्रकाश शर्मा, प्रभात शर्मा जसपाल सिंह, केदनलाल, अमित कश्यप, बंटी गुप्ता, भरत शर्मा, विमल शुक्ला, राहुल मिश्रा, अग्रेज सिंह, सतनाम सिंह, गौरीश अग्निहोत्री, रामनिवास, जसवंत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, रविंद्र सिंह, मनजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952