समाजवादी महिला सभा बरेली की जिलाध्यक्ष शांति सिंह ने नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती आंवला लोकसभा क्षेत्र में मनाई।

 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

बरेली, समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शांति सिंह ने आंवला लोकसभा क्षेत्र के ब्लाक रामनगर इस सपने गांव खुर्द देव धान में पूर्व रक्षा मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी मुलायम सिंह यादव की 85 वीं जयंती के अवसर पर नेताजी मुलायम


सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उस अर्पित किए, इस अवसर पर समाजवादी महिला सभा बरेली की जिलाध्यक्ष शांति शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष इंद्रपाल, दारा सिंह इंजीनियर साहब, छोटेलाल जिला पंचायत, रिंकू, ओम प्रकाश, कबीर साहब, छत्रपाल दिवाकर, दंगल सिंह यादव, राजेश सागर,चाऊ

मिस्त्री, सिमरन विश्वास, डॉ ओम प्रकाश यादव, शमीम अहमद, मजीद मिस्त्री, लालचंद मोर्य, मोहनलाल मोर्य, मजीद मिस्त्री, आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। नेताजी धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव की जयंती के अवसर पर समाजवादी महिला सभा की जिलाध्यक्ष शांति सिंह ने कहा कि नेताजी का जन्म सैफई में हुआ था, सैफई से नेताजी को बहुत लगाव था। ओके वही पैदा

हुए खेलकूद पढ़े लिखे संघर्ष किया और राजनीति में ऊंचाइयों तक पहुंचे नेताजी हम सबको विरासत ले समाजवाद की ऐसी विचारधारा देकर गए हैं, अब हम सबका कर्तव्य है कि नेताजी की विचारधारा को आगे बढ़ाएं, शांति सिंह ने कहा नेताजी का जीवन संघर्ष और सफलता की अनूठी मिसाल है उनका जीवन नौजवानों छात्रों एवं देश की किसानों मजदूरों के लिए एक

प्रेरणा है, उन्होंने कहा नेताजी को धरती पुत्र के नाम से ख्याति प्राप्त हुई, नेताजी ने विषम परिस्थितियो के बावजूद वह कर दिखाया जिसका सपना देखना भी किसी साधारण इंसान के लिए मुश्किल है। अब सभी समाज वादियों को नेताजी के सपनों को साकार करने के लिए नेताजी की नीतियों को आगे बढ़ाना होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।