लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित दसवीं सीनियर एथलेटिक मीट गांधी स्टेडियम मैदान पर शुरू हुई।*

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

आज गांधी स्टेडियम के मैदान पर लिटिल एंजेल्स स्कूल द्वारा आयोजित दसवीं सीनियर एथलेटिक मीट शुरू हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन सी पाठक, उप प्रधानाचार्या अंजू सक्सेना, कोऑर्डिनेटर नीना मल्होत्रा के द्वारा मशाल प्रज्वलित करके किया गया, मुख्य अतिथि ने मीट शुरू करने की घोषणा की , विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर संजीव अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। 

आज पहले दिन के हुए इवेंट्स में 400 मी सीनियर बालक वर्ग में मयंक वर्मा मरीना हाउस , सीनियर गर्ल्स में वंशिका राठी वलिटा हाउस, जूनियर बालक वर्ग में रूशान अली खान पैनंब्ररा हाउस, जूनियर बालिका वर्ग में आकृति मिश्रा मरीन हाउस, 

सब जूनियर बालक वर्ग में संजय सिंह पैनंबरा हाउस, सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रेया वैभवी नगरिटा हाउस आदि नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार लॉन्ग जंप में सीनियर बालक वर्ग में मयंक वर्मा मरीना हाउस, 

सीनियर बालिका वर्ग में बुशरा खान पैनंब्ररा हाउस, जूनियर बालक वर्ग में प्रतीक संखधर नगरिटा हाउस ,जूनियर बालिका वर्ग में अभ्या अग्रवाल नगरिटा हाउस, सब जूनियर बालक वर्ग में संजय सिंह पैनंब्ररा हाउस एवं सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रेया वैभवी सिंह नगरिटा हाउस प्रथम रहे । 

डिस्कस थ्रो में सीनियर बालक वर्ग में अक्षांश त्यागी वेलिटा हाउस, जूनियर बालक वर्ग में प्रज्वल कुमार पैनंब्ररा हाउस एवं सीनियर बालिका वर्ग में लवी मरीना हाउस  आदि नें प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार शॉट पुट थ्रो में जूनियर बालक वर्ग में में श्रेष्ठ कुमार नगरिटा हाउस, जूनियर बालिका वर्ग में आंचल सिंह वेलिटा हाउस, सब जूनियर बालक वर्ग में अक्षत सिंह वेलिटा हाउस एवं सब जूनियर बालिका वर्ग में वेदिका राकेश नगरिटा हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । 800 मी दौड़ में सीनियर बालक वर्ग में उत्कर्ष राठौर मरीना हाउस, सीनियर बालिका वर्ग में इशिता पांडे मरीना हाउस एवं जूनियर बालक वर्ग में रूशान अली खान पैनंब्ररा हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय प्रबंधक ,प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्या, कार्डिनेटर एवं सभी अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उद्घोषणाओं का कार्य शालिनी गोयल एवं जसमीत कौर नें किया प्रतियोगिता के सफल संचालन में विद्यालय के खेल शिक्षक मसूद हसन, प्रदीप कुमार राघव, राजेश कुमार,बीना कुमारी सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं का योगदान रहा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।