सपा जिला कार्यालय पर नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी
नेताजी मुलायम सिंह यादव ने समाजवाद के आदर्शों पर चलकर प्रदेश को विकास के मार्ग पर चलाया था।
बरेली, 22 नवम्बर को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेता जी मुलायम सिंह यादव की जयंती मनाई गई,इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,गोष्ठी के पश्चात गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण की गई,
कार्यक्रम सुबह 12 बजे शुरू हुआ जिसको संबोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप ने कहा की नेता जी दबे कुचलो की आवाज़ थे और यह आवाज समाजवाद के रूप में सदा जीवित रहेगी,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा की नेता जी ने सदा कार्यकर्ता की बात सुनी उन्हे सम्मान दिया,पूर्व सांसद वीर पाल सिंह यादव ने कहा की आज के युवाओं को समाजवाद के बारे में पढ़ना चाहिए ।
नेता जी के आदर्शो पर चलकर देश प्रदेश को एकता के सूत्र में बांधने का काम करना होगा, पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा की देश प्रदेश के विकास के मूल मंत्र का नाम है समाजवाद और नेता जी ने समाजवाद के रास्ते चल कर प्रदेश को विकास के मार्ग पर चलाया था,पूर्व मंत्री विधायक भगवत सरन गंगवार ने कहा की नेता जी जैसे कार्य करने वाले लोग
सदा ही आदर के हकदार होते है,नेता जी को कभी भुलाया नही जा सकता,पूर्व विधायक विजय पाल ने कहा की दलित,पिछड़ों,अल्पसंख्यकों के लिए किए गए नेता जी के कामों ने उन्हें अमर कर दिया,आज के कार्यक्रम का संचालन महा सचिव संजीव यादव ने किया उन्होंने नेता जी के छात्रों के प्रति प्रेम को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी, आज विचार
रखने वालो में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव शुभलेश यादव, कदीर अहमद, अगम मोर्या,प्रमोद बिष्ट, कमबर एजाज, पुरषोत्तम गंगवार, परवेज़ यार खान,श्रीमती सुनीता यादव ,भारती चौहान, अरविन्द यादव, दिनेश यादव,प्रमोद यादव, रविन्द्र यादव,सूरज यादव,गौरव सक्सेना,नावेद,हैदर अली आदि प्रमुख थे, इसके
पश्चात साड़ी वितरण कार्यक्रम हुआ इसमें वरिष्ठ नेता गण के साथ मोहित भारद्वाज, द्रोण कश्यप,असलम खान धनतीय,सीमा श्रीवास्तव,शब्बो खान,पल्लवी सक्सेना आदि प्रमुख थे..इसके पश्चात शाम को बुखारा मोड़ पर स्थित वृद्ध आश्रम में 125 लोगो को भोजन कराया गया जिसमे जिला अध्यक्ष शिव चरण कश्यप,चंद्र सेन सागर , आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952