सड़क पर ज्यादा गढ्ढो के कारण हो रही है परेशानी

 अनीता देवी की रिपोर्ट 

बहेड़ी विधानसभा मुंडिया नबी बक्स रोड पर रोड गड्ढे ज्यादा है बहेड़ी से मुंडिया जहानाबाद होते हुए पीलीभीत तक यहां रोड जाता है आए दिन रोड की वजह से दुर्घटना हो रही है भुडिया फार्म रोड, मुंडिया नबी बख्श रोड , एवम केसर शुगर मिल रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के बारे में पूछे जाने पर  बहेड़ी विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने बताया के  बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अताउर रहमान जी ने 6 महीने पहले ही छेत्र की इन समस्याओं को विधानसभा में अपने भाषण में उठाया था और लिखित रूप में भी दे दिया की मुंडिया रोड 

नदेली रोड केसर शुगर मिल वाले रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर और किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जैसी समस्याओं को मजबूती से मौजूदा विधायक ने विधानसभा आवाज उठाई थी लेकिन शासन ने चुप्पी साधे रखी  अभी तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है आश्वासन दिए गए है काफ़ी कोशिशों के बाद खालीभुड़िया कॉलोनी से लेकर फरीदपुर वाला सक्रस तक मंजूरी मिली है लेटर आ गया है लिखित में 


  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।