अल्पसंख्यक विभाग द्वारा उर्से कुतबे बरेली शाहदाना वली में चादरपोसी की गई तथा प्रियंका गांधी जी का संदेश पत्र सौंपा।

रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी 

बरेली, आज उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक  कांग्रेस के चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देशानुसार ,अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं बरेली मंडल प्रभारी अनवर अनीस के मार्गदर्शन में 442वां उर्स कुतबे बरेली हजरत शाहदाना वली रहमतुल्ला अलेह बरेली  शरीफ में उर्स  के


अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के  शहर चेयरमैन आफताब आलम ब उनकी पुरी टीम द्वारा चादरपोशी की गई एवं प्रियंका गांधी जी का संदेश पत्र दरगाह के मुताबल्ली अब्दुल वाजिद खा नूरी उर्फ बब्बू मिया जी को सोपा। 

  चादर पोशी कार्यक्रम पर प्रमुख रूप से अल्पसंख्यक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष आफताब आलम मो हसनैन अंसारी  महासचिव ऊ प्र अल्पसंख्या पूर्व जिला अध्यक्ष आसिफ अली 


सेवादल जिला अध्यक्ष टोनू बक्शी आजम जिला महासचिव सेवादल   शरीफ अली   मोहम्मद नूर  मोहम्मद अफरोज शोएब आदि लोगों की अगवाई में हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।