आला हजरत सर्जिकल ट्रॉमा सेंटर एंड मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से नगर पंचायत सेथल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
स्वर्गीय डॉक्टर अख्तर अली, के पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली द्वारा सेथल में आयोजित कराए गए कैंप में मरीज का उमड़ा जन सैलाव।
बरेली जनपद की नगर पंचायत सेथल में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से हजरत चिराग़ अली शाह की दरगाह के पास एक विशाल फ्री चिकित्सा शिवर का आयोजन स्वर्गीय अख्तर अली साहब के
पुत्र डॉक्टर नाज़िर अली जो आला हजरत सर्जिकल और ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं, के द्वारा चिकित्सा शिविर संपन्न कराया गया, आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रामा सेंटर
मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर मोहम्मद फाजिल सर्जन, डॉक्टर डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी पूर्व चिकित्सक राम मनोहर अस्पताल दिल्ली, डॉक्टर फहद बिन हामिद ऑर्थो सर्जन, डॉक्टर लईक अंसारी, डॉक्टर नाज़िर
अली, द्वारा लगभग पांच सौ मरीज का चिकित्सीय परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गई, इस अवसर पर आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के प्रशिक्षित स्टाफ एवं अनुभवी विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न प्रकार की जांचें भी की गई, आज लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में उपस्थित मरीजों में अधिकतर सामान्य रोगियों के अलावा बुखा़र, खांसी, बदलते मौसम के कारण शरीर और हाथ पैरों में दर्द व पथरी के रोगियों के अलावा पेट की बीमारियों से संबंधित रोगियों का भी उपचार कर निशुल्क दवाई वितरित की गई,
आज के निशुल्क चिकित्सा शिविर में जहां नगर पंचायत सेथल के लोगों की संख्या अधिक रही वही दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले रोगियों ने भी कई प्रकार की जांचों के बाद कैंप में उपस्थित डॉक्टर से परामर्श कर निशुल्क दवाइयां प्राप्त की, आज लगाए गए निशुल्क चिकित्सा शिविर में नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इम्तियाज रज़वी, साबिर अली, हाजी इरफान अली, हाजी मुन्ना फौजी, हाजी राहत, हाजी इरफान अल्वी, अकरम खान, कौशर अली, अफसर अली, शाहिद नबी सहित नगर के सभ्रांत नागरिकों द्वारा चिकित्सा शिविर में सहयोग किया गया।
चिकित्सा शिविर के समापन पर डॉक्टर नाज़िर अली, डॉक्टर फहद बिन हामिद, डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी, डॉक्टर लईक अंसारी, व डॉक्टर मोहम्मद फाजिल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया बदलते मौसम में कई तरह की बीमारियां अपनी चपेट में लेती हैं इसलिए विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, शरीर में किसी भी किस्म की तकलीफ होने पर या बुखार होने पर तत्काल डॉक्टर की सलाह लें, अपने आसपास गंदगी ना होने दें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, गंदे पानी के भराव में मच्छर पैदा होते हैं। जिससे संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा होता है, खाने पीने का विशेष ध्यान रखें, वही डॉक्टर फहद बिन हामिद ने कहा जैसे-जैसे मौसम बदलेगा शरीर में दर्द, जोड़ो और कमर में दर्द की शिकायतें बढ़ने लगेंगी ऐसे में डॉक्टर की सलाह पर दवाइयां लेने के साथ ही खान-पान का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सा शिवर में मौजूद राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली के पूर्व चिकित्सक वर्तमान में आला हजरत सर्जिकल एंड ट्रॉमा सेंटर बरेली में कार्यरत डॉक्टर आफताब हुसैन अंसारी ने बताया कि बदलते मौसम में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों को विशेष सतर्कता बढ़ाने की जरूरत होती है, ऐसे में रक्त संचार (ब्लड प्रेशर) के रोगियों को खान-पान के विशेष ध्यान रखने की जरूरत है, चिकित्सकीय परीक्षण के साथ ही डॉक्टर से परामर्श लेना भी जरूरी है। इस अवसर पर डॉक्टर नाज़िर अली, डॉक्टर लईक अंसारी, रामवीर सिंह, हैदर अली आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952