डासना स्थित अनंत होटल जो पूर्व में मेट्रो होटल के नाम से था में अबतक कई हत्या हो चुकी है पर गाजियाबाद प्रशासन करवाई करे

   आज दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुलमिन जनपद गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष डा मेहताब अली,महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा के नेतृत्व में जनपद गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में ओयो होटल अवैध रूप से चल रहा है,एवं डसना स्थित अनंत होटल जो पूर्व में मेट्रो होटल के नाम से था में अबतक कई हत्या हो चुकी है पर गाजियाबाद प्रशासन करवाई करे की मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपा गया।

महानगर अध्यक्ष पंडित मनमोहन झा गामा ने कहा की अगर इन अवैध होटल पर करवाई नही होता है तो ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लमिन धरना देने को बाध्य होगी।

   ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से पूर्व चेयर मैन हाजी आरिफ अली,हाजी फखरुद्दीन सैफी,पूर्व मेयर प्रत्यासी दिलशाद मलिक,धौलाना विधानसभा अध्यक्ष सदाकत अली राणा,वार्ड 66 अध्यक्ष चांद कसार,विपिन मिश्रा,सुनील पालीवाल,नजर राजपूत,नगर अध्यक्ष शाहिद,साजिद त्यागी,जफर मोहम्मद,चौधरी इकराम,अब्दुल रहमान, मो नासिर,जान आलम, सोकिन सलमानी,रिजवान हसरत, मो जावेद,नफीस, मो शाहिद खान,आमिर,आदि सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद रहे।

        पंडित मनमोहन झा गामा

              महानगर अध्यक्ष

एआईएमआईएम गाजियाबाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट