पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने पिचिंग करने हेतु जिलाधिकारी को ज्ञापन सोपा,

रिपोर्ट-हनीफ रज़ा

रुद्रपुर: आज नगर निगम काशीपुर के पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने रुद्रपुर पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय में अपर जिलाधिकारी से मुलाकात की एवं साथ ही पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ने जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी महोदय को सोपा जिस ज्ञापन में कहा गया है कि काशीपुर ढेला नदी में पूर्व माह में आई बाढ़ के कारण सात मकान ढेला नदी में गिर गए, साथ ही मधुबन नगर का नागेश्वर मंदिर भी पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गया था


सिंचाई विभाग द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा दीवार का कार्य उक्त स्थान पर नहीं किया गया है तथा अभी तक प्रभावित लोगों को लाभ भी नहीं मिला है ! पत्र के माध्यम से अब्दुल कादिर ने उपरोक्त स्थान पर पक्की पिचिंग करने, एवं आपदा प्रभावित लोगों को जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है ! तथा अब्दुल कादिर ने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से भी उनके कार्यालय रुद्रपुर में जाकर मुलाकात कर प्रभावित लोगों को राहत दिलवाने और क्षेत्र के क्षतिग्रस्त मार्गो की पिचिंग करवाने हेतु शीघ्र कार्य आरंभ करने का आग्रह किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।