भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में 19वां श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया

 चर्चित मजदूर नेता एवं लंबे समय तक ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्वर्गीय सफीक खान का साडम स्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में 19वां श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ने अपने संबोधन में स्वर्गीय खान के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

     एआईटीयूसी (एटक) के राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती अमरजीत कौर ने श्री महमूद को भेजें अपने संदेश में उल्लेख किया है कि स्वर्गीय सफीक खान भारत में मजदूर आंदोलन के लिए एक  समर्पित जीवन का नाम है, श्री खान के जीवन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है।

   श्रद्धांजलि समारोह में भाकपा के अंचल सचिव सोमर मांझी, सहायक अंचल सचिव देवानंद प्रजापति एवं अनवर रफी, कोषाध्यक्ष जागेश्वर राम के अलावा अशरफ अंसारी, खुर्शीद आलम, बिरालाल किस्कू, कमालुद्दीन अंसारी, दसई रविदास, दिलगर केवट, नरेश तूरी, शंकर हांस्दा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।


फोटो:- स्वर्गीय खाॅ को श्रद्धांजलि देते इफ्तिखार महमूद एवं अन्य।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।