सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष नासिर शाह खान ने शहर में फैल रही गंदगी को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट*

सुभासपा के अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नासिर शाह खान ने आज दिनांक को 30 सितंबर 23 को  उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन दिया, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष ने कहा पूरे शहर के अंदर कहीं भी साफ सफाई नहीं हो पा रही है


जगह-जगह कूडो के ढेर लगे हुए हैं, नालिया बंद हैl शहर में साफ सफाई न होने की वजह से डेंगू, टाइफाइड, मलेरिया जैसी बीमारियां हो रही हैं l मच्छरों के बचाव के लिए शहर में दवाई छिड़काव को लेकर कोई भी अभियान दिखाई नहीं दे रहा है , शहर के लगभग- लगभग सारे चौराहों और मोहल्ले में अंधेरा पड़ा रहता है, जिससे रात में किसी भी तरह की घटना घटित हो सकती है  l जिसका अभी तक कोई इंतजाम नहीं हो पा रहा है l ज्ञापन देने पहुंचे  पलबींदर सिंह, अब्दुल अंसारी, कादर खान ,शेरा, नदीम खान ,सगीर अहमद, मुजिबुल हसन ,जका ,जीशान आदि लोग मौजूद रहे l

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।