रमेश बिधूड़ी की सदस्यता समाप्त कर जेल भेजा जाए भविष्य में चुनाव लडने पर लगे प्रतिबंध, तौकीर रज़ा

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में यह साबित कर दिया की उनकी और उनकी पार्टी की मुसलमान को लेकर क्या सोच और क्या विचारधारा है।

बरेली, प्रदेश से बाहर दौरे पर गए आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी के माध्यम से प्रेस को जारी बयान में कहा है कि भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी ने संसद में जिस भाषा का इस्तेमाल कर  मुस्लिम सांसद को अपशब्द कहे गालियां दी 


यह मुस्लिम सांसद तो बहाना है रमेश विधूड़ी ने इस देश के मुसलमानों को संसद के अंदर खड़े हो कर गालियां दी है हम कड़े शब्दो में इस की निंदा करते हैं समय समय पर भाजपा के नेताओ द्वारा इस्लाम धर्म के साथ साथ मुसलमानों के लिए अभद्र  टिप्पड़िया की जाति रही है इस बार भाजपा सांसद ने सदन में यह साबित कर दिया के उन की और उनकी पार्टी की मुसलमानों को लेकर क्या सोच और विचारधारा है मौलाना ने कहा रमेश विधूड़ी की सदस्यता तुरन्त समाप्त करनी चाहिए साथ ही भविष्य में किसी भी सदन में चुनाव लडने पर प्रतिबंध लगना चाहिए रमेश विधूड़ी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए 

देश को धार्मिक आधार पर बाटने नफ़रत फैलने एक समुदाय के मन में दूसरे समुदाय के लिए नफ़रत फैलने वाले देश के हमदर्द नही हो सकते ऐसे लोग देश के लिए खतरा है प्रधान मंत्री जी को आगे आना चाहिए स्पष्ट करना चाहिए के आखिर आप की पार्टी के नेता लंबे समय से मुसलमानों ,इस्लाम धर्म,पर जिस भाषा का इस्तेमाल करके बाटने की मुहिम चला रहे हैं उस पर आप के स्पष्ट विचार क्या है आप की पार्टी उस पर क्या सोच रखती है 

बेशक नफ़रत फैला कर राजनीतिक फायदे हासिल किए जा सकते है इस से देश कहा जा रहा है सदन में जिस भाषा का आप इस्तेमाल कर रहे हैं दुनियां देख रही है इस से देश की छवि खराब हो रही है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।