सपा को घोसी उपचुनाव में मिली जीत उन दल - बदलों को जवाब है जो सत्ता के साथ जाने और सत्ता की मलाई चाटने की कोशिश करते रहते हैं - युसूफ क़ादरी

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,

पीलीभीत, आज समाजवादी पार्टी के 26 लोकसभा पीलीभीत के सह प्रभारी यूसुफ़ क़ादरी के नेतृत्व में घोसी विधासभा सीट से उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह की जीत पर सपाइयों ने  एक दूसरे को मिटाई खिला कर जीत का जश्न मनाया।

इस अवसर पर यूसुफ़ क़ादरी ने कहा कि घोसी के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की विजय हुई है।

ये उन दल-बदलुओं को जवाब है जो सत्ता के साथ जाने और सत्ता की मलाई चाटने की कोशिश करते हैं।

ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को यह समझ में आ गया होगा कि समाजवादी पार्टी विकास की राजनीति करती है जनता इसलिए जनता उसे जीताती है।


यूसुफ़ क़ादरी ने कहा मैं घोसी की जनता को धन्यवाद कहता हूं की उन्होंने सही को चुना।

काशीराम सरोज, पिंटू यादव, मौलाना फारुक कादरी, शरद जायसवाल, सुरेश वर्मा, अब्दुल कादिर,आशा वर्मा, मीना दीक्षित, धर्मेंद्र गौतम, हैदर जाफरी,विवेक यादव,सैयद शोएब अली,प्रदीप यादव,सुधा यादव, बशीर ,अहमद जाने आलम, रवि गुर्जर,कृष्ण कुमार वर्मा एवं सुजीत वर्मा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट