हजरत मोहम्मद साहब तमाम दुनिया के लिए रहमत बनकर आए : कलीमुद्दीन

रिपोर्ट -मुस्तकीम मंसूरी

बरेली, ग्राम टहा प्यारी नवादा में आज जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जश्न ए आमदे रसूल पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया जिसमें ग्राम टहा प्यारी नवादा और आसपास के क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की इस मौके पर जुलूस ए मोहम्मदी में


शिरकत करने आए लोगों को ओमेगा क्लासेस के डायरेक्टर मो कलीमुद्दीन ने जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जश्ने आमद ए रसूल और हजरत मोहम्मद साहब के किरदार पर रोशनी डालते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद साहब तमाम दुनिया के लिए

रहमत बनकर आए आपने दुनिया में मोहब्बत का पैगा़म दिया,इस मौके पर अकीलुद्दीन ने बताया की हजरत मोहम्मद साहब इस्लाम में महान नबी और आखरी पैगंबर माने जाते हैं, आगे कलीमुद्दीन ने बताया दुनिया में समाजवाद हजरत मोहम्मद साहब की देन है, जिसे पूरी दुनिया ने माना है, पूरी दुनिया में 12 रबी उल अव्वल को जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी जश्न ए आमद ए रसूल मनाया जाता है, पूरी दुनिया में जहां लोग

सरकार की आमद का जश्न मनाते हैं वही चरंन्द परंन्द, दरख़्त, दरिया, चांद और तारे यहां तक के जमीनों आसमान भी जश्न-ए आमद ए रसूल का जश्न मनाते हैं पूरी दुनिया में हजरत मोहम्मद साहब की आमद का जश्न मनाया जाता है क्योंकि आप पूरी दुनिया के लिए रहमतुल आलमीन बनकर आए किस मौके पर मौजूद रहे मो कलीमउद्दीन, अकीलुद्दीन, डॉ सबलू, पप्पू प्रधान, इमाम जामा मस्जिद मुफ्ती फरजंद, लालू ,गुड्डे, चांद बाबू, चांद रहमान, सुट्टू

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।